8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: मछली पालन व मोती पालन में सब्सिडी दिलाने का दिया झांसा , 10.45 लाख की ठगी

CG Fraud News: युवक से 10 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Mar 05, 2025

Fraud News: फोन पे का सावधानी से करें उपयोग, जिले के व्यापारी फर्जी लेनदेन के हो रहे शिकार

CG Fraud News: मछली व मोती पालन में लोन के साथ सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 10 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ज्यादा मुनाफा का दिया झांसा, 70 साल के बुजुर्ग से 5.70 लाख रुपए की ठगी

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि तालपुरी निवासी अभिषेक बंछोर (33वर्ष) ने शिकायत की कि दिनेश सरकार ने नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑफिस 117 प्रथम तल कर्सन चेंबर टिंबर मार्केट देवेन्द्र नगर रायपुर ने जुलाई 2023 में प्रार्थी के घर तालपुरी आकर नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मछली व मोती पालन करने के लिए 10 लाख 45 हज़ार रुपए का लोन देने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिलाएंगे। प्रार्थी के पैतृक गांव सिलपट्टी में साथ जाकर जमीन देखकर कहा कि सही है, लोन मिल जाएगा। आश्वासन देकर 14 जुलाई 2023 को पुन: प्रार्थी के घर तालपुरी आकर कहा कि लोन की प्रक्रिया चल रही है। तब तक कैश पैसा लगाकर काम चालू करते हैं।

लोन की रकम 10 लाख 45 हज़ार रुपए कंपनी में मिल जाएगी। पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई 2023 को 2 लाख 20 हज़ार, 20 जुलाई 2023 को 1 लाख 6 हजार 500 रुपए, 26 जुलाई 2023 को 60 हज़ार, 5 अगस्त 2023 को 3 लाख, 7 अगस्त 2023 को 2 लाख और 27 अक्टूबर 2023 को 1 लाख 58 हज़ार 500 रुपए समेत 10 लाख 45 हज़ार रुपए नकद ट्रांसफर किए। कोई लोन पास नहीं कराया।

तब प्रार्थी उनके देवेन्द्र नगर स्थित कार्यालय गया तो दिनेश सरकार ने प्रार्थी को कहा कि तेरा पैसा वापस नहीं करुंगा, जो करना है कर ले। दिसंबर 2024 को आईसीआईसीआई बैंक का 10 लाख 45 हज़ार रुपए का चेक दिया। चेक बैंक में जमा किया। आरोपी दिनेश सरकार ने चेक को स्टॉप करा दिया था।