28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्की ड्रा में कार जीतने के नाम पर मिठाई के लिए 40 हजार मांगा तब-तक ठगा चुके थे सवा लाख नकद

लक्की ड्रॉ में कार इनाम में जीतने का झांसा देकर सवा लाख रुपए ठगने के बाद बेशर्मी दिखाते हुए मुंह मीठा कराने मिठाई के लिए 40 हजार रुपए और मांग रहा था।

2 min read
Google source verification
bhilai crime

लक्की ड्रा में कार जीतने के नाम पर मिठाई के लिए 40 हजार मांगा तब-तक ठगा चुके थे सवा लाख नकद

भिलाई. छावनी थाना के बाद अब नेवई थाना में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। सप्ताह भर में यह दूसरी घटना है। पीडि़ता को लक्की ड्रॉ में कार इनाम में जीतने का झांसा देकर सवा लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद बेशर्मी दिखाते हुए मुंह मीठा कराने मिठाई के लिए 40 हजार रुपए और मांग रहा है। पुलिस मामले को साइबर सेल को जांच के लिए भेजा है।

कूपन नंबर में लक्की डॉ से कार इनाम में दी जा रही है

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि आवेदक रिसाली प्रगति नगर स्ट्रीट 20 सी क्वार्टर 182/9 निवासी महेश भट्ट की बेटी कुमारी ख्याति की शिकायत की। 3१ जुलाई को शॉपक्लूज कंपनी से मैसेज आया। उसमें बताया गया कि कूपन नंबर में लक्की डॉ से कार इनाम में दी जा रही है। इसके बाद कंपनी से अमित कुमार नाम से फोन आया। उसने कहा कि कार की कीमत 12 लाख 80 हजार रुपए है। आप कार लेना चाहेंगे या नगद। ख्याति ने यह बात अपने पिता को बताई। उन्होंने कार की बजाय नकद राशि लेने की सलाह दी। फिर कंपनी से फोन आया तो उसने यह बात कह दी।

पत्नी के जेवर रखकर दिए सवा लाख
कंपनी के प्रतिनिधि के नाम पर मोबाइल नंबर 75450 23798 कॉल किए गए। पीडि़त नकद पैसा मिलने के लालच में आ गया। उसने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखकर उसे १ लाख २५ हजार रुपए दे डाले। पहले उसने एसबीआई बैंक में प्रोसेसिंग के लिए १२ हजार ८०० रुपए जमा कराया। मिस्टर मुरारी कुमार शर्मा के बेगुलसराय एसबीआई ब्रांच खाता में जमा करा दिया। इसके बाद बैंक अधिकारी बनकर मोबाइल नंबर 9534192064 से कॉल किया गया। इस बार 38 हजार 400 रुपए और जमा करने को कहा गया। दूसरी बार अजय आजाद का अकाउंट दिया। उसमें भी पैसे जमा कर दिया। फिर थोड़ी देर में उसने फोन किया कि पैसा मिल गया है। फिर से टैक्स जमा करने का झांसा देकर 64 हजार रुपए मोहम्मद जवीर के अकाउंट में जमा करा दिया।

मिठाई के लिए 40 हजार की मांग
ठग पैसा जमा करने की बात स्वीकार करते हुए भरोसे में लिए रहा। उसने फिर कहा कि आप का पैसा बैंक में डालने जा रहे हैं। बैंक कर्मचारी हूं हमें मिठाई के लिए 40 हजार ट्रांसफर कर दीजिए। इसके बाद महेश ने 10 हजार रुपए उसके खाता में ट्रांसफर किए। यह पैसा अमित कुमार के पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया, लेकिन उसने पैसा नहीं भेजा। फिर समझ आया कि ठगी का शिकार हो गया।

पत्रिका अलर्ट
-मॉल या ऑनलाइन खरीदी में सावधानी बरतें।
-अपना मोबाइल नम्बर किसी को न दें।
-कूपन या लकी ड्रॉ में इनाम के लालच में न आएं।
-बैंक कर्मी बनकर कॉल करने वालों से अलर्ट रहें।