
भिलाई नगर में बीजेपी के पानी वाले बाबा का मुकाबला कांग्रेस के युवा महापौर देवेंद्र यादव से होगा
भिलाई. दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद शनिवार की देर शाम छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 37 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करदिया। इसी के साथ ही कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार इस सवाल पर कुछ हद तक विराम लग गया है। 37 सीटों में से दुर्ग संभाग के सबसे हाईप्रोफाइल पाटन सीट सहित दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा और बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं दुर्ग जिले के वैशालीनगर सीट, संजारी बालोद और बेमेतरा शहर के प्रत्याशियों पर फैसला नहीं हो पाया है।
भिलाई नगर में मंत्री प्रेमप्रकाश से महापौर देवेंद्र सीधा का मुकाबला
दुर्ग संभाग में भिलाई नगर से सबको चौका वाला नाम महापौर देवेंद्र यादव को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारना है। इससे यहां पर बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय से अब सीधा मुकाबला होगा। एक ओर जहां नए प्रत्याशी के लिए पहली बार इस सीट को फतह करने की चुनौती होगी तो दूसरी ओर मंत्री पांडेय क्या इस मिथक को तोड़ पाएंगे कि वे दोबारा चुनाव नहीं जीतते, यह सबसे बड़ा सवाल होगा ?
पाटन में पुराने का नए से मुकाबला
पाटन से बीजेपी के मोतीलाल साहू के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल का मुकाबला होगा। बघेल के इस परांपरागत सीट में विपक्षी बीजेपी ने इस बार नए चेहरे और जातिय फेक्टर को देखते हुए साहू समाज से प्रत्याशी दिया है।
अरुण के साथ महापौर चंद्रिका की टक्कर
वहीं दुर्ग शहर से विधायक अरुण वोरा को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला महापौर और बीजेपी की प्रत्याशी चंद्रिका चंद्राकर के साथ टक्कर होगी। यहां पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रताप मध्यानी भी मैदान में हैं, इससे यहां का मुकाबला त्रिकोषीय होने की संभावना है।
दुर्ग ग्रामीण में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक की टक्कर
दुर्ग ग्रामीण विधान सभा में बहुत ही कश्मकश के बाद पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर के नाम पर बतौर कांग्रेस प्रत्याशी मुहर लगी है। यहां उनके साथ पूर्व मंत्री और बीजेपी के जागेश्वर साहू के साथ संघर्ष होगा।
इसी तरह अहिवारा विधान सभा में बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायक सांवला राम डाहरे का मुकाबला कांग्रेस के गुरु रुद्र कुमार से होगा।
साजा में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का मुकाबला संसदीय सचवि व बीजेपी के लाभचंद बाफना के साथ होगा। पिछले चुनाव में भी दोनों प्रतिद्वंदी थे।
Updated on:
28 Oct 2018 12:30 am
Published on:
28 Oct 2018 12:13 am
