29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Election Result 2023 : अहिवारा में भाजपा का विजयी भव… भारी वोटों से जीते डोमनलाल कोर्सेवाड़ा

Chhattisgarh Election Result 2023 : भिलाई के अहिवारा विधानसभा से भाजपा के डोमनलाल 25073 ने जीत हासिल की। 18वें राउंड में भाजपा के डोमनलाल को 92683 एवं कांग्रेस प्रत्याशी एवं भिलाई चरोदा निगम के महापौर निर्मल को 67690 वोट मिले। वहीं 19वें राउंड में डोमन लाल को 95944 एवं निर्मल कोसरे को 70871 मत मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
ahiwara_election_result.jpg

Chhattisgarh Election Breaking News : अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है। प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने प्रचंड बहुमत से ज्यादा बहुमत दर्ज कर जीत हासिल की है। इसे लेकर पार्टी में जश्न का माहौल है। वहीं अहिवारा के हर इलाके में भाजपा- भाजपा की गूंज उठा है। इधर कुनकुरी,धरसींवा, लुंड्रा, प्रेम नगर, सीतापुर, राजनांदगाव, अभनपुर, लोरमी, बसना, रायपुर पश्चिम,रायपुर दक्षिण, प्रेम नगर, सीतापुर, रायगढ़, तखतपुर, बसना से भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कर दी है।


यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Result 2023 : बसना विधानसभा में भाजपा की शानदार जीत, भारी वोटों से जीते सम्पत अग्रवाल


Chhattisgarh Result 2023 : बता दें कि, राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, अरुण साव, रामकुमार टोप्पो, नीलकंठ टेकाम, सम्पत अग्रवाल, आशाराम नेताम, सम्पत अग्रवाल, ओपी चौधरी, गोमती साय, विष्णुदेव साय,अमर अग्रवाल और कांग्रेस से उमेश पटेल, कवासी लखमा ने अपनी जीत दर्ज कर दी है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Result 2023 : रायगढ़ में भाजपा की बल्ले..बल्ले... पूर्व IAS ओपी चौधरी की प्रचंड बहुमत से हुई धमाकेदार जीत

Story Loader