23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की चुनावी रणनीति: युवा चेहरों पर दांव की तैयारी

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने आधे से ज्यादा सीटों पर युवा चेहरों को चुनावी मैदान पर उतारने की रणनीति बनाई गई है।

2 min read
Google source verification
CG Politics

दुर्ग . विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने दो प्राइवेट एजेंसियों से सर्वे कराया है। इस आधार पर 72 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ चुनावी फार्मूला तैयार किया गया है। इसके तहत अब आधे से ज्यादा सीटों पर युवा चेहरों को चुनावी मैदान पर उतारने की रणनीति बनाई गई है।
इसी फार्मूले के तहत पहले चरण में घोषित 29 प्रत्याशियों में 14 युवा शामिल किए गए हैं। यह जानकारी गुरुवार को जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत-डे ने प्रेस कॉफ्रेंस दी।

अजीत जोगी के जन्म दिवस पर संकल्प सभा

पूर्व मुख्यमंत्री व जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी के जन्म दिवस पर होने वाले संकल्प सभा की जानकारी देने पहुंचे डे ने सवालों के जवाब में बताया कि सर्वे में 72 सीटों पर पार्टी की जीत की स्थिति सामने आई है। सौभाग्यवश यह जोगी का भी 72 वां जन्म दिवस है। इसलिए प्रदेशभर के करीब एक लाख कार्यकर्ता 29 तारीख को राजधानी रायपुर में इक_ा होंगे और जोगी के सामने सभी 72 सीटों पर जीत का सकल्प लेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी महेश देवांगन, प्रदेश महामंत्री प्रकाश देशलहरा, प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा व यूथविंग के जिला अध्यक्ष जहीर खान भी मौजूद थे।

दुर्ग में फूट नहीं जोगी करेंगे नाम तय
दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर घमासान और नेताओं के बीच खेमेबंदी से जुड़े सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता ने फूट जैसी स्थिति से इनकार किया। उन्होंने कहा कि दावेदारी का अधिकार सबको है, लेकिन टिकट के संबंध में अंतिम निर्णय पाटी प्रमुख अजीत जोगी ही करेंगे।

दुर्ग की सीट नहीं छोड़ेगी जोगी कांग्रेस
पिछले दिनों विधायक अमित जोगी ने भाजपा के दिवंगत नेता हेमचंद के परिजनों से मुलाकात की थी। इसके बाद से शहर में भाजपा द्वारा यादव के किसी नजदीकी को टिकट दिए जाने पर जोगी कांग्रेस द्वारा सीट छोड़ दिए जाने की लेकर चर्चा गर्म है। प्रदेश प्रवक्ता ने इस संभावना को खारिज कर दिया।

डिनर से जोगी ने जुटाए 38 लाख
पूर्वमुख्यमंत्री अजीत जोगी ने डिनर पार्टियों से 38 लाख 50 हजार रुपए जुटाए हैं। अब तक 5 डिनर के कार्यक्रम किए गए हैं। इसमें करीब 350 लोग शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल हर व्यक्ति से 11 हजार रुपए फंड के रुप में लिए गए हैं। इस राशि की जानकारी चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।