
पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ध्यान दें, CSVTU ने बदली सेमेस्टर परीक्षा की तारीख
भिलाई. प्रदेश के तमाम पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रोफेसर और स्टाफ चुनाव ड्यूटी में है। ऐसे में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने अपनी आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन किया है।
26 नवंबर से होगी परीक्षा
पहले बीई 7 वें और 8 वें सेमेस्टर की परीक्षाएं १७ नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन संसाधन और मैन पॉवर नहीं होने की वजह से अब परीक्षाओं की शुरुआत २६ नवंबर से होगी। बीई, बी.फार्मेसी, डी. फार्मेसी और आर्किटेक्चर की परीक्षा तिथियां बदली गई हैं।
बारीकी से देखा
सीएसवीटीयू प्रशासन ने इसके संबंध में कॉलेजों और विद्यार्थियों को सूचित कर दिया है। यह पहली बार है जब अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर तक चलेंगी। हालांकि विवि ने कहा है कि अंतिम वर्ष विद्यार्थियों की परीक्षाएं समय पर संपन्न कराने के लिए सभी तिथियों को बारीकी से देखा गया।
जल्दी जारी किए जाएंगे रिजल्ट
परीक्षा परिणाम जल्दी देने की कोशिश करेगा विश्वविद्यालय बीई के विद्यार्थियों को गेट जैसी परीक्षाएं भी देनी होती हैं, लेकिन भले ही परीक्षा देर से हो रही है, लेकिन रिजल्ट जल्दी जारी किए जाएंगे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक पीयूष लोटिया ने बताया कि तिथियों में प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर सरीखी परीक्षाएं दिसंबर में शुरू होंगी। विवि इस साल दो फेज में परीक्षाएं कराएगा। विवि की ओर से पूर्व में जारी परीक्षा सारिणी में २० नवंबर को परीक्षा थी, जबकि इसी दिन मतदान होने की वजह से भी तिथियों को आगे बढ़ाया गया है।
Published on:
04 Nov 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
