
सीएमएचओ Durg ने पाटन, भिलाई-तीन और पुरैना का किया औचक निरीक्षण,
भिलाई. चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर जेपी मेश्राम ने मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर कुछ सुविधा सुधार करने के लिए निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य संस्थाओं में दाखिल मरीजों से बात की और मिल रही सुविधाओं के संबंध में पूछा।
सुविधा में सुधार करने दिया निर्देश
सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ को अनिवार्यत: मुख्यालय में रहने निर्देश दिया। इसी तरह से आपातकालीन समय में स्वास्थ्य सेवाएं देने कहा। इसी तरह से पीएससी, सीएचसी, एचडब्ल्यूसी में ईडीएल के मुताबिक दवाइयों की उपलब्धता तय करने निर्देश दिया।
शासन से तय टेस्ट की लगाने कहा सूची
उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएससी और एचडब्ल्यूसी में शासन से तय निर्धारित समस्त टेस्ट हो यह तय कर लिया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध टेस्ट की सूची प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने लेबर रूम, वार्ड व स्वास्थ्य केंद्र भवन में सफाई व्यवस्था तय करने निर्देशित किए।
मरीजों को मिले शासन की योजना का लाभ
सीएमएचओ ने कहा कि अधिक से अधिक मरीजों को शासन की योजना के तहत डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके। साप्ताहिक मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में अधिक से अधिक लोगों को उपचारित, लाभंवित किया जाए।
ब्लड स्टोरेज यूनिट की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि गंभीर एनीमिया के मरीजों को नजदीक के ब्लड स्टोरेज यूनिट, ब्लड बैंक से ब्लड की व्यवस्था कर गाईडलाइन व प्रोटोकॉल के मुताबिक ट्रीट किया जाए।
हाई रिस्क गर्भवती माताओं को हायर सेंटर करें रेफर
उन्होंने कहा कि हाई रिस्क गर्भवती माताओं की ट्रेकिंग कर उच्च स्वास्थ्य केंद्र में समय से रेफर कर क्लोज फॉलोअप करते रहें। हेल्थ व वेलनेस सेंटर्स में सीएचओ की समय से उपस्थिति व एनसीडी स्क्रीनिंग, फैमिली फोल्डर, लाइन लिस्टिंग, फॉलोअप तय किया जाए।
Updated on:
22 Mar 2022 10:21 pm
Published on:
22 Mar 2022 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
