27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल कर्मियों को मिला 85 हजार रुपए का बोनस, इससे सेल के कर्मचारियों में बढ़ी उम्मीद क्योंकि कंपनी मुनाफे में रही

Bhilai News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मियों के बोनस (एक्सग्रेसिया) को लेकर 17 अक्टूबर को बैठक नई दिल्ली में होनी है।

3 min read
Google source verification
Coal workers got a bonus of Rs 85 thousand

कोल कर्मियों को मिला 85 हजार रुपए का बोनस

भिलाई। Chhattisgarh News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मियों के बोनस (एक्सग्रेसिया) को लेकर 17 अक्टूबर को बैठक नई दिल्ली में होनी है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक से पहले कर्मियों ने अधिक से अधिक बोनस को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बीएसपी कर्मियों में आस है कि उनको भी इस साल अधिक बोनस मिलेगा, जिस तरह से कोल के कर्मियों को बढ़ते हुए मिला है।

मुनाफे में रहा सेल

सेल को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कर पूर्व 2,637 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ था। क्रूड स्टील उत्पादन भी बेहतर हुआ था। तब कर्मियों को उनके बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस दिया जाना चाहिए। यह बात बीएसपी के युवा कर्मचारी कह रहे हैं। कर्मियों की जैसे-जैसे आस बढ़ रही है। वैसे-वैसे यूनियन के नेताओं की धड़कन बढ़ रही है। सेल, परफॉर्मेंस इंसेंटिव स्कीम (एसपीआईएस) के तहत एक्सग्रेसिया का कर्मियों को भुगतान करती है। स्कीम के मुताबिक कर्मचारियों को पिछले वित्त वर्ष के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर बोनस दिया जाता है।

यह भी पढ़े: जिले में 116 बूथ नक्सल प्रभावित, 50 अतिसंवेदनशील और 66 संवेदनशील

साल - बोनस की रकम - एनजेसीएस की बैठक जिसमें लिए फैसला

2023 - - 17 अक्टूबर 2023 को है बैठक
2022 - 28,000 रुपए - 18 अक्टूबर 2022
2021-22 - 21,000 रुपए - 5 अक्टूबर 2021
2020-21 - 16,500 रुपए - 16 अक्टूबर 2020
2019-20 - 5,500 रुपए - 3 अक्टूबर 2019
2018-19 - 13,000 रुपए - 3 अक्टूबर 2018
2017-18 - 11,000 रुपए - 26 सितंबर 2017

सेल परफॉर्मेंस इंसेंटिव स्कीम से मिलता है बोनस

सेल परफार्मेंस इंसेंटिव स्कीम में चालू वित्त वर्ष के प्रदर्शन के मुताबिक कर्मियों को एकमुश्त रकम दी जाती है। इस स्कीम के तहत 30 फीसदी हिस्सा प्रॉफिट का होता है व 70 फीसदी एनुवल बिजनेस प्लान (एबीपी) के टारगेट को अचीव करने पर मिलने वाली राशि होती है। कर्मियों को जो टारगेट दिया जाता है, उसको वह पूरा करता है। तब उसे 70 फीसदी और उस प्रोडक्ट के बिक्री पर होने वाली प्रॉफिट पर शेष 30 फीसदी एक्सग्रेसिया दिया जाता है।

सेल ने एनजेसीएस की बैठक में तय किया था कि एक्सग्रेसिया के तौर पर 28,000 रुपए व बेहतर उत्पादन के लिए 12500 रुपए दी जाएगी। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को पिछले साल एक्सग्रेसिया के तौर पर 40500 रुपए दिए थे। इसमें 21 अक्टूबर 2022 तक जहां 31 हजार रुपए दिया गया। शेष राशि 9500 होली के मौके पर दिए। इस साल कर्मचारी 50 हजार से अधिक बोनस की मांग कर रहे है। उम्मीद है कि एक बैठक में ही बोनस पर फैसला कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: शारदीय नवरात्र पर्व 15 से, देवी के स्वागत की तैयारी, मंदिरों में सजावट की जा रही

कोल इंडिया में साल दर साल बढ़ रहा बोनस

साल - राशि

2023 - 85,000
2022 - 76,500
2021 - 72,500
2020 - 68,500
2019 - 64,700
2018 - 60,500

काम का बढ़ रहा दबाव

सेल, बीएसपी में नए कर्मियों की भर्ती नहीं हो रही है। कर्मियों की संख्या घटने से काम का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में कम हो चुके कर्मियों को प्रबंधन अधिक राशि बोनस के तौर पर दे सकती है। पहले बीएसपी में ही 63 हजार कर्मचारी काम करते थे।

अधिक बोनस की मांग

बीएसपी कर्मचारी चाहते हैं कि अधिक से अधिक बोनस उनके खाते में आए। इस दबाव से उभरने के लिए श्रमिक नेता बोनस देने के लिए तय फार्मूले को बदलने की मांग कर रहे हैं। युवा कर्मचारी चाहते हैं कि कम से कम एनजेसीएस नेता सेल प्रबंधन पर बोनस को लेकर कोल की तरह दबाव बना सके। वहां 85 हजार मिल रहा है, तो कम से कम यहां 60 हजार तक बोनस मिल जाए। बीडब्ल्यूयू यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने 57 हजार रुपए कम से कम बोनस देने की मांग की है। वे तर्क देते हैं कि कर्मचारी बेहतर उत्पादन कर सेल-बीएसपी को हमेशा प्रॉफिट में रखते हैं। कर्मियों का उत्साह बनाए रखने, साल में एक बार दिए जाने वाले बोनस को बढ़ाकर देना चाहिए।

यह भी पढ़े: हमर लैब में रिजेंट टेस्टिंग किट नहीं, मरीजों को दी जा रही मैनुअल रिपोर्ट, जांच से लेकर इलाज में हो रही परेशानी