scriptCompensation of 45 crore not yet received, administration did not adop | कैसे दूर होगी इन किसानों की परेशानी ? अब तक नहीं मिला ₹45 करोड़ का मुआवजा, प्रशासन ने अपनाया लापरवाही भरा रवैया | Patrika News

कैसे दूर होगी इन किसानों की परेशानी ? अब तक नहीं मिला ₹45 करोड़ का मुआवजा, प्रशासन ने अपनाया लापरवाही भरा रवैया

locationभिलाईPublished: Sep 08, 2023 03:13:12 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Farmer Problem In Chhattisgarh : इन किसानों ने मुआवजे की गणना को लेकर प्रशासन के समक्ष आपत्ति दर्ज करा रखी है। यह राशि करीब 45 करोड़ बताई जा रही है।

कैसे दूर होगी इन किसानों की परेशानी ? अब तक नहीं मिला  मिला ₹45 करोड़ का मुआवजा, प्रशासन न अपनाया लापरवाही भरा रवैया
कैसे दूर होगी इन किसानों की परेशानी ? अब तक नहीं मिला मिला ₹45 करोड़ का मुआवजा, प्रशासन न अपनाया लापरवाही भरा रवैया
दुर्ग. भारतमाला परियोजना के तहत दुर्ग-रायपुर के बीच सिक्सलेन सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन प्रोजेक्ट की शुरुआत में फरवरी 2019 को जिले के करीब 300 किसानों से 16.40 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया गया था जिसका मुआवजा अब तक नहीं मिला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.