9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली के संक्रमित मरकज से CG आए 8 जमातियों ने जानकरी छुपाकर कई मस्जिदों में पढ़ी हजारों लोगों के साथ नमाज, मचा हड़कंप

आकर सुपेला के नूर मस्जिद में ठहरे आठ जमातियों के मिलने के बाद जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। (nizamuddin markaz corona positive)

4 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Apr 01, 2020

दिल्ली के संक्रमित मरकज से CG आए 8 जमातियों ने जानकरी छुपाकर कई मस्जिदों में पढ़ी हजारों लोगों के साथ नमाज, मचा हड़कंप

दिल्ली के संक्रमित मरकज से CG आए 8 जमातियों ने जानकरी छुपाकर कई मस्जिदों में पढ़ी हजारों लोगों के साथ नमाज, मचा हड़कंप,दिल्ली के संक्रमित मरकज से CG आए 8 जमातियों ने जानकरी छुपाकर कई मस्जिदों में पढ़ी हजारों लोगों के साथ नमाज, मचा हड़कंप,दिल्ली के संक्रमित मरकज से CG आए 8 जमातियों ने जानकरी छुपाकर कई मस्जिदों में पढ़ी हजारों लोगों के साथ नमाज, मचा हड़कंप

भिलाई. तबलिगी मरकज निजामुद्दीन दिल्ली में 24 कोरोना पॉजीटिव (Coronavirus in chhattisgarh) और 350 से ज्यादा कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। मरकज में देश विदेश से दो हजार से अधिक लोग एकत्र थे। वहीं से आकर सुपेला के नूर मस्जिद में ठहरे आठ जमातियों के मिलने के बाद जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर (AIIMS Raipur) भेजा गया है। प्रशासन कहीं भी चूक नहीं करना चाहता। अधिकारियों का कहना है कि मरकज से जम्मू कश्मीर व तेलंगाना लौटे 6 लोगों की कोरोना से मौत की सूचना के बाद एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सभी आठों जमातियों का सैंपल लेकर जांच करने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से सेक्टर-3 में बीएसपी द्वारा बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। सभी को वहां डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अब एम्स से उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

सभी का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया रायपुर के एम्स
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि मंगलवार को नूर मस्जिद में पकड़े गए पश्चिम बंगाल मिदानपुर से आए चार महिला और चार पुरुष को मेडिकल टीम के साथ एसआर हॉस्पिटल चिखली ले जाया गया। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद सभी का ब्लड सैंपल लिया गया। ब्लड सैंपल को रायपुर के एम्स रायपुर में भेजा गया। पश्चिम बंगाल मिदनापुर निवासी शेख मेहर अली, शेख अताउ²ीन, मीर समसद, इस्माइल शेख, अनसुरा बीबी, आसमा बीबी, अंजु बीबी और खुदन बीबी को टाउनशिप सेक्टर-3 में बीएसपी के एक हॉस्टल में बनाए गए क्वाइंटाइन सेंटर में रखा गया है। जहां मेडिकल स्टाफ उनकी निगरानी कर रहा है। वहां सुरक्षा में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

Read more: दिल्ली के संक्रमित धार्मिक आयोजन से CG लौटे आठ लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा, 7 मस्जिदों को पुलिस ने थमाया नोटिस....

निजामुद्दीन में विदेशियों से भी हुई है मुलाकात
आठों जमाती 2 मार्च को पश्चिम बंगाल से दिल्ली पहुंचे थे। जहां 3, 4, 5 मार्च को निजामुद्दीन में रहे। सभी 6 मार्च को निजामुद्दीन से निकले और 7 मार्च को भिलाई सुपेला पहुंचे। इस दौरान दिल्ली में उनकी विदेश से आए लोगों से मुलाकात भी हुई। हालांकि 11 व 12 मार्च को हुए कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हुए। इस कार्यक्रम में सबसे अधिक भीड़ थी। देश विदेश से इस्लाम धर्म के प्रचारक आए थे। यहां से निकलकर बहुत लोग अल-अलग राज्यों में गए।

दिल्ली से जिला पुलिस को 17 लोगों को और सूची मिली है। जिनके कोरोना संदिग्ध होने की आशंका है। ये लोग 15 मार्च को लौटे हैं। जानकारी मिली है कि ये लोग निजामुद्दीन से लौटे हैं। लौटने के बाद उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी और न किसी तरह की एहतियात बरती है। इस ग्रुप में शामिल एक व्यक्ति मोहम्मद शरीफ ने मोबाइल पर हुई बातचीत में अजेमर से रूढ़की जाने और 15 मार्च को पूरे ग्रुप के साथ दुर्ग लौटने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करीब 17 लोग अजमेर शरीफ गए थे। वहां से रूढ़की गए। उनकी ट्रेन द्ल्लिी से थी। सभी लोग दिल्ली में दोपहर करीब 12 बजे निजमाद्दीन स्टेशन पहुंचे। निजामुद्दीन से दोपहर 3 बजे ट्रेन में बैठे और 15 मार्च को दुर्ग आए।

छत्तीसगढ़ से 159 लोगों की सूची
जिला पुलिस को मिली सूची में पूरे छत्तीसगढ़ दिल्ली मरकज में गए ऐसे लोगों की संख्या 159 बताई गई है। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि सूची के आधार पर जांच की जा रही है। अगर ऐसा पाया गया तो सभी की तलाश कर होम आइसोलेशन में रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाएगा।

निगम ने पूरे क्षेत्र में किया दवा का छिड़काव
भिलाई सुपेला के नूर मस्जिद सुपेला क्षेत्र में मंगलवार को नगर निगम की टीम ने दवाई का छिड़काव किया। पूरे क्षेत्र में साफ सफाई की गई। लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने की अपील की गई। लोगों से यह भी कहा गया कि आसपास कोई वदेश या अन्य राज्य से आकर रह रहा हो तो उसकी जानकारी प्रशासन को या नजदीकी थाने में दी।

सात मार्च के बाद तीन बार आए, जुमे के दिन लोगों से मिले
पुलिस के मुताबिक आठों धार्मिक नेता 7 मार्च से आए हैं। इस दौरान तीन शुक्रवार आए। तीनों शुक्रवार को उन्होंने अलग-अलग मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। यहां सौकड़ों लोगों से उनका मिलना जुलना हुआ। सुपेला टीआई ने बताया कि इस संबंध में अन्य मस्जिद के सदरों से भी यह जानकारी मांगी जा रही है कि कोई बाहर से तो नहीं आया है। पुलिस ने सख्ती से कहा है कि इसके बाद बाहर से आए लोगों की जानकारी छुपाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद होगी एफआईआर
टीआई ने बताया कि शहर में धारा 144 व लॉकडाउन के बाद भी बाहर से आए लोगों की जानकारी छुपाई गई है। 7 मार्च से धार्मिक नेता नियमों की उलंघन करते हुए यहा ठहरे हुए थे। जिला प्रशासन व पुलिस से जानकारी छुपाई। मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

सैंपल जांच केे लिए भेजा गया
एसएसपी अजय यादव ने बताया कि मेडिकल टीम ने सभी जमातियों का बल्ड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सभी को भिलाई-3 में आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन में रखा गया है। सभी तरह के एहतियाती कदम उठाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी तरह से अगल नजर रखा हुआ है।