30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छठ पर्व के लिए साफ सफाई में जुटी निगम, रंगाई पोताई भी शुरू

CG News : भिलाई निगम क्षेत्र के तालाब एवं उद्यानों की युद्व स्तर पर सफाई की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
छठ पर्व के लिए साफ सफाई में जुटी निगम, रंगाई पोताई भी शुरू

छठ पर्व के लिए साफ सफाई में जुटी निगम, रंगाई पोताई भी शुरू

भिलाई। CG News : भिलाई निगम क्षेत्र के तालाब एवं उद्यानों की युद्व स्तर पर सफाई की जा रही है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए निगम आयुक्त के निर्देश पर शहर के मुख्य मार्ग, व्यवसायिक क्षेत्र, उद्यान, कालोनी तथा गली मोहल्ले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : चुनाव में ड्यूटी के बाद भी नहीं आए प्रशिक्षण में, 120 को थमाया नोटिस

भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास ने दिपावली पर्व एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए जोन आयुक्तों को निर्देशित किए हैैं कि शहर के सभी पोल में लगे लाईट चालू हो। नगर के सभी पोल के लाईट चालू हो साथ ही छठ के लिए शहर के तालाबों की सफाई और पार में बने घेरे की रंगाई पोताई करने को कहा है। निगम के जोन आयुक्त अपनी टीम के साथ तालाबों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए है विशेष रूप से जिन तालाबों में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है भेलवा तालाब, कोहका तालाब, शीतला तालाब, सूर्यकुण्ड तालाब, सेक्टर 2 तालाब, सेक्टर 7 तालाब की जा रही है।

यह भी पढ़ें : दिवाली में नहीं किया ये काम तो लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर, अब तक इतनों पर हुई कार्रवाई

जिन तलाबों मे जलकुम्भी है, विर्सजन किए गए देव प्रतिमा के अवशेष है उसका गहराई से कचरो की सफाई कर तालाब पार की साफ. सफाई और रंगाई पोताई का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर के उद्यानों की भी सफाई विशेष रूप से किया जा रहा है।