23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News : पुरानी रंजिश को लेकर राजेन्द्र पार्क में चाकूबाजी, आरोपी फरार

Crime News : पद्मनाभपुर थाना अंर्तगत राजेन्द्र पार्क में बीती रात जमकर चाकूबाजी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
 पुरानी रंजिश को लेकर राजेन्द्र पार्क में चाकूबाजी

पुरानी रंजिश को लेकर राजेन्द्र पार्क में चाकूबाजी

भिलाई। Crime News : पद्मनाभपुर थाना अंर्तगत राजेन्द्र पार्क में बीती रात जमकर चाकूबाजी हुई। सूचना मिलते ही दुर्ग और पद्मनाभपुर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी चकम देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : अंकल 50 रुपए खाना खाने के लिए चाहिए.. नहीं देने पर पैसों से भरा बैग लेकर भागा चोर

पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात 11 बजे की है। सिद्धार्थ श्रीवास्तव राजेन्द्र पार्क के पास खड़ा था। उसी समय कादंबरी नगर निवासी आरोपी मनीष जसवानी अपने साथी दीपक ठाकुर और अन्य के साथ पहुंचा। पुरानी रंजिश को लेकर विवाद किया। मारपीट करते हुए चाकू निकाला और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जांघ और पीछे हिस्से में चाकू से मारकर रक्तरंजित कर दिया। सिद्धार्थ घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा था। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : बर्बादी: 22 करोड़ की पेट सीटी-गामा कैमरा को सिस्टम का कैंसर

जेल से छूटा है मनीष

पुलिस ने बताया कि मनीष जसवानी जेल से अभी छूटा है। मोहन नगर थाना अंर्तगत उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है। पदमनाभपुर थाना में सिविल टीम को रखा गया है। आखिर घटना को 26 घंटे बीत गए, लेकिन सिविल टीम आरोपियों को पकडऩे में असफल रही। टीआई का कहना है कि आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।