अंकल 50 रुपए खाना खाने के लिए चाहिए.. नहीं देने पर पैसों से भरा बैग लेकर भागा चोर
भिलाईPublished: Nov 10, 2023 11:48:25 am
Crime News : हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर आफिस से घर जा रहे वकील रामेश्वरसिंह को तीन युवकों ने रोक लिया।


नहीं देने पर पैसों से भरा बैग लेकर भागा चोर
भिलाई। Crime News : हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर आफिस से घर जा रहे वकील रामेश्वरसिंह को तीन युवकों ने रोक लिया। पहले खाना खाने के लिए 50 रुपए की मांग की। जब नहीं दिया तो उसे गाड़ी से खींचकर नीचे उतारा और मारपीट की। बैग में रखे 29 हजार रुपए लूट कर भाग गए।