
भिलाई इस्पात संयंत्र : स्लैग से पेवल ब्लॉक का निर्माण, जून में हुआ था प्लांट का उद्घाटन
भिलाई। Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र के सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट में निर्मित पेवर ब्लॉक की पहली खेप को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्लांट एलडीसीपी विभाग में रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट-1 क्षेत्र में स्थापित है। 8.8 मीट्रिक टन से अधिक वजन वाले पेवर ब्लॉक की यह पहली खेप सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट से बीएसपी के टाउन सर्विसेज डिपार्टमेंट को भेजी गई।
जून में हुआ था प्लांट का उद्घाटन
संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 24 जून, 2023 को ग्रीन टाइल्स प्लांट का लोकार्पण किया था। हरित पर्यावरण पहल के तहत और 100 फीसदी ठोस अपशिष्ट के उपयोग का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में यह संयंत्र का ठोस कदम है। दीर्घकालिक और शून्य कार्बन उत्सर्जन भविष्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है। ईंधन मुक्त प्रक्रिया के माध्यम से, बीओएफ स्लैग का उपयोग करके सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट में पेवर ब्लॉक का निर्माण कर रहे हैं।
स्लैग से पेवल ब्लॉक का निर्माण
बीएसपी की एक अंतर-विभागीय टीम ने (5-12 मिमी) बीओएफ स्लैग से पेवर ब्लॉक बनाने के पायलट प्रोजेक्ट का अध्ययन करने के लिए, पिछले दिनों आरडीसीआईएस रांची का दौरा किया। नव-निर्मित सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट में निर्मित पेवर ब्लॉक में आईएस 15658 : 2006 के मुताबिक है। सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट में बने पेवर ब्लॉक वर्तमान में बाजार में उपलब्ध ब्लॉक से काफी सस्ते और बेहतर हैं।
यहां कर सकते हैं उपयोग
इन पेवर ब्लॉकों का उपयोग पैदल यात्री प्लाजा, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स रैंप, कार पार्किंग, कार्यालय ड्राइव वे, हाउसिंग कॉलोनी सहित कार्यालय परिसर, कम मात्रा में यातायात वाली ग्रामीण सडक़ें, फार्म हाउस, समुद्र तट स्थल, पर्यटक रिसॉट्र्स स्थानीय प्राधिकरण पैदल मार्ग, आवासीय सडक़ें, कई बुनियादी ढांचे के में कर सकते हैं।
Published on:
10 Nov 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
