
CG Crime news: भिलाई पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में यूज्ड कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामान मिलने से हैरान है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने चौहान ग्रीन वैली में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और 100 नगर मोबाइल मिले हैं। मामले में कमल किशोर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर मामले का खुलासा होते ही कॉलोनी में खलबली मच गई।
बता दें कि भिलाई की पॉश कॉलोनी का यह मामला है। बताया कि जो घटना यहां घटी है उससे कॉलोनी के लोग डरे हैं। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां बहुत सारे बैचलर लड़के-लड़कियां रहते हैं, उनकी भी जांच की जानी चाहिए। फ्लैट E6 37 में छापामार कार्रवाई में पुलिस को सैकड़ों की संख्या में पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम, लड़की के बाल, यूज्ड कंडोम और रेल हादसों से जुड़ी खबरों की कटिंग मिली है। ये मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी का है। पुलिस अभी इसे एक विक्षिप्त मानसिकता वाला युवक बता रही है।
पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद पता चला कि रेलवे कर्मचारी कमल किशोर ने ओएलक्स में रूम किराए से देने के लिए विज्ञापन डाला था। वो 500 रुपए में लड़के-लड़कियों को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था। वहीं अब उसकी संदिग्ध गतिविधियों से लोगों में जबरदस्त खौफ है। फिलहाल पुलिस मामले जांच में जुट गई है।
उन्होंने पुलिस को बुलाया और उनके रूम की तलाशी ली गई तो अंदर से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल, उनकी यूज बैट्री, वायर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सिम, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, यूज कंडोम, लड़की के बाल मिले। पुलिस ने आरोपी के फोन की जांच की तो उसके मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं। इससे यह आशंका है कि वो इस फ्लैट का उपयोग गलत गतिविधियों के लिए भी करता था।
Updated on:
05 May 2025 12:29 pm
Published on:
05 May 2025 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
