
CSVTU Bhilai: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने छात्रों से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए लोकपाल नियुक्त किया है। अब ठीक ऐसे ही प्रोफेसर, कर्मचारी, कॉलेज, फीस जैसे मामले सुलझाने विशेष ट्रिब्यूनल का गठन किया गया है। इसमें पूर्व न्यायधीश से लेकर प्रशासनिक स्तर के अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं।
हाल ही में हुई कार्यपरिषद की आपात बैठक में इसके लिए एक हाईपावर कमेटी गठित कर दी गई है, जो सीएसवीटीयू के विशेष मामलों में सुनवाई करेगी। सबसे खास बात यह है कि कमेटी में सीएसवीटीयू के खिलाफ की गई शिकायतों पर भी सुनवाई होगी। हाल के कुछ महीनों में सीएसवीटीयू को लेकर विभिन्न तरह के प्रकरण सामने आए हैं। इनमें विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों के प्ररकण भी हैं।
सीएसवीटीयू प्रभारी कुलसचिव अंकित अरोरा ने बताया कि विश्वविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ से लेकर स्टूडेंट्स ग्रेवांस तक कमेटी बनी हुई है, लेकिन कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें विश्वविद्यालय के खिलाफ भी सुनवाई होनी है। ऐसे में मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए यह कमेटी बनाई है जिसमें जिला और राज्य प्रशासन के अफसरों को भी रखा गया है। प्रकरणों में पारदर्शिता के लिहाज से इस कमेटी का गठन किया गया है।
Updated on:
11 Jun 2024 01:58 pm
Published on:
11 Jun 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
