
CSVTU ने मैनेजमेंट कोर्स शुरू करने से खींचा हाथ
Chhattisgarh News: भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय नए सत्र से यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में मैनेजमेंट की शुरुआत नहीं कर पाएगा। विवि प्रशासन ने मैनेजमेंट कोर्स शुरू करने को लेकर फिलहाल हाथ खींच लिए हैं। नए साल में सिर्फ बैचलर ऑफ फार्मेसी की पढ़ाई हो सकेगी। दरअसल, सीएसवीटीयू ने आयुष से मिले दो फार्मेसी कॉलेजों को उसके पूरे सेटअप यूटीडी में संचालित करने का फैसला किया है, लेकिन मैनेजमेंट यानी एमबीए शुरू करने फिलहाल तैयारी नहीं है।
हाल ही में हुई कार्यपरिषद में सीएसवीटीयू ने बी. फार्मेसी और मैनेजमेंट दोनों ही नए कोर्स की अनुमति सदस्यों से ली है, मगर पर्याप्त संसाधन नहीं होने की वजह से एक ही कोर्स शुरू कराएंगे। मैनेजमेंट (CSVTU University) की शुरुआत 2025 तक होगी।
फार्मेसी के लिए इंटरव्यू
सीएसवीटीयू में शुरू हो रहे फार्मेसी कोर्स में पहले साल में 60 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। विवि ने इनकी अस्थाई फैकल्टी के लिए इंटरव्यू शेड्यूल कर दिए हैं। आयुष विश्वविद्यालय ने रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में (CSVTU University) संचालित हो रहा फार्मेसी कॉलेज सीएसवीटीयू को सौंप दिया है। अभी इसकी कक्षाएं रायपुर में लग रही है, वहां का पूरा सेटअप सीएसवीटीयू कैंपस लाया जा रहा है। सीएसवीटीयू फार्मेसी कोर्स की कक्षाएं अपने यूटीडी भवन में लगाएगा।
पहले बी. फार्मा और एमबीए दोनों ही यूटीडी में शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन फिलहाल फार्मेसी ही (bhilai news) शुरू कर सकेंगे। इसके बाद मैनेजमेंट 2025 में शुरू होगा। मैनेजमेंट के लिए संसाधन जुटाने में सालभर का वक्त लगेगा।
- डॉ. के.के वर्मा, कुलसचिव, सीएसवीटीयू
csvtu exam news today
csvtu notice today
csvtu exam notice 2023
digiversity csvtu
csvtu result
csvtu login
csvtu time table
csvtu exam online or offline 2023
Published on:
15 Jun 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
