
भिलाई के सबसे व्यस्त मार्केट आकाश गंगा में दिन दहाड़े दुकान में घुसकर व्यापारी पर जानलेवा हमला
भिलाई. आकाशगंगा सुपेला के सिंध मोबाइल शॉप पर गुरुवार की शाम 5.30 बजे चेहरे पर कपड़ा लपेटे एक युवक आया। वह दुकान के काउंटर पर कुछ समय रुका। दुकान संचालक सुनील चेलानी (सोनू) जैसे ही एक ग्राहक से बात करते हुए रजिस्टर में लिखने झुका, युवक ने जेब से धारदार हथियार निकाला और उसके गाल पर वार कर हिमालय कॉम्पलेक्स की ओर भाग गया। वहां पहले से ही एकयुवक बाइक स्टार्ट कर खड़ा था।
दो साल पहले भी उस पर चाकू से हमला
सुनील ने बताया कि हमला करने वाले युवक की उम्र करीब 25 साल होगी। दो साल पहले भी उस पर नेहरू नगर में एक युवक ने चाकू से हमला किया था। उक्त मामले में समझौता करने अक्सर दबाव आता रहता है। कभी वे लोग पैसे का लालच तो कभी ताकत से प्रेशर बना रहे हैं। आशंका है कि उनकी ओर से यह हरकत की गई होगी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दुकानदारों ने थाना पहुंचकर की शिकायत
घटना के बाद नाराज दुकानदार सुपेला थाना पहुंचकर नाराजगी जताई। मेहरबान सिंह ने कहा कि ज्वैलरी मार्केट के पास अगर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है, तो दुकानदार कहां सुरक्षित है। शाम में जब चहल-पहल रहता है, तब खुलेआम एक युवक आकर दुकानदार पर हमला कर फरार हो गया। इससे दुकानदारों में दहशत है।
नियमित गश्त की जरूरत
दुकानदार गिरीश सावलानी, यतीश साहू, शंकर नावानी, बंटी कुकरेजा, मेहरबान सिंह, जय, मनीष भूमिया, सुनील अजय ने मार्केट में नियमित गश्त, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की। कहा कि व्यापारियों में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में डर कायम होना जरूरी है।
स्कूटी सवार तीन युवकों ने लूट लिए मोबाइल व रुपए
दुर्ग. स्कूटी सवार तीन युवकों ने मारपीट कर मोबाइल और रुपए छीन लिए। लूट का यह प्रकरण पद्नामभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विराटनगर बोरसी निवासी देवानंद देशलहरे बैंकिंग के काम से घर लौट रहे थे, तभी रात करीब साढ़े 12 बजे धनोरा दारूभट्ठी के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। उसकी बाइक के सामने स्कूटी अड़ा दी। स्कूटी से उतरे दो युवकों के पास प्लास्टिक का पाइप था, जिससे देवानंद को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसकी जेब से रुपए और मोबाइल छीन ले गए। फिर स्कूटी पर बैठकर बोरसी की तरफ भाग गए।
Published on:
05 Jul 2018 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
