
दुर्ग. CG Election 2023 : मतदान दलों के प्रशिक्षण में 120 अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित इन मतदान कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिर सकती है। सभी अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। प्रशिक्षण में 7200 अधिकारी-कर्मचारियों को बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें: गांवों का होगा डिजिटल सर्वे, बनेगा नया हेल्थ सिस्टम
बीआईटी कॉलेज में मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7, 8 व 9 नवम्बर को रखा गया था। इसमें तीन दिनों तक अलग अलग मतदान दल को समूह में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतदान दल में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी में शामिल 7200 अधिकारी-कर्मचारियों को बुलाया गया था। मतदान दल गठन, प्रशिक्षण आदि के नोडल अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि मतदान दलों के तीन दिन तक चले प्रशिक्षण में लगभग 120 मतदान कर्मी अनुपस्थित थे। जिन्हें नोटिस भेजी जा रही है। नोटिस का समाधान कारक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मतदान दलों को दल के साथ प्रशिक्षण देते हुए निर्वाचन कार्य के लिए अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। दल के अधिकारियों को समूह में प्रशिक्षण लेने से मतदान दल को अपने दल के अन्य सदस्यों से रू-ब-रू होने का भी अवसर मिला। संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान दल 1, 2, 3 व 4 को उनके कर्त्तव्यों और दायित्वों के बारे में बताया गया। मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने कहा गया है। पीठासीन अधिकारी, मतदान दल-1, 2, 3 व 4 को वोटिंग के दौरान अपनाई जाने वाली या की जानकारी दी गई। साथ ही वीवीपैट के पेपर रोल, कंपाटमेंट, बैलेट स्लीप कंपाटमेंट, पावर पैक कंपाटमेंट और कन्टेनर कंपाटमेंट के संबंध में जानकारी दी गई।
Published on:
11 Nov 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
