
दुर्ग . नौकरी की तलाश करने वाले शिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग की ओर से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर बंपर भर्ती निकली है। इस सीधी भर्ती में एग्रीकल्चर ग्रेजुएट और पूर्व सैनिकों के लिए बेहद सुनहरा मौका है। इन दोनों के लिए शासन ने 63 पद आरक्षित किए है।
कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने आरक्षित किए 63 पद
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषि विभाग के तहत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 63 पदों पर एग्रीकल्चर ग्रेजुएट भूतपूर्व सैनिकों का चयन किया जाएगा। शासन द्वारा जारी किए गए भर्ती विज्ञापन में छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिकों के लिए 63 पद आरक्षित किए गए हैं।
कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी
जिला सैनिक कल्याण संयोजक दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी किए गए विज्ञापन में अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता कृषि स्नातक निर्धारित की गई है।
सैनिकों के आवेदन सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालयों में जमा करने की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की भी मदद ली जा रही है। शासन ने सैनिक कल्याण बोर्ड को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के कृषि स्नातक भूतपूर्व सैनिकों के आवेदन सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालयों में जमा करने की व्यवस्था भी की है।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा कर सकेंगे आवेदन
जिला संयोजक के अनुसार दुर्ग जिले के कृषि स्नातक भूतपूर्व सैनिक इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपने आवेदन 23 नवम्बर 2017 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सैनिक विश्राम गृह पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पीछे रायपुर नाका दुर्ग में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0788-2219939 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
18 Nov 2017 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
