
Bhilai News: छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स संगठन की ओर से 25वां सिल्वर-जुबली डॉग शो का आयोजन किया गया। सेक्टर-7 के सीनियर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में आयोजित इस शो में प्रदेश समेत, मुंबई, नागपुर से 25 नस्ल के डॉग शामिल रहे। इन्होंने बारी-बारी से अपनी कला का प्रर्दशन किया। इस दौरान कोका का प्रदर्शन देख सारे दर्शक हैरान रह गए। उसने अपने करतब से लोगों का दिल जीत लिया। शुरुआत में कोका (जर्मन शेफर्ड) ने शो में शामिल अतिथियों को पुष्प भेंट कर सैल्यूट किया।
इसके बाद उसने तेज चाल, धीमी चाल, ओबिडेंस में बैठना, रेस्ट करना, रोल करना , लेग क्रास लिज जंप, फायर जंप, टनल जंप कर लोगों का दिल जीता। इस दौरान उनके साथ ट्रेनर रवि वर्मा सहायक ट्रेनर के तौर पर केसव राजपूत शामिल रहे। इसके बाद एक एक कर बाकि डॉग्स ने अपना करतब दिखाया। शो के आयोजक डॉ. सुशोवन रॉय ने बताया कि इस शो में विदेशी ब्रीड के काफी डॉग है, सबमें अपनी अलग-अलग कला है। इस प्रदर्शनी में विजेता डॉग्स को पुरस्कृत किया गया।
कोका के ट्रेनर रवि ने बताया कि इसे ट्रेन करने में 6 माह लगा। ये 7 बटालियन भिलाई में 2020 से प्रशिक्षित है। 5 साल का हो चुका है। इसने गणतंत्र दिवस में, रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के सामने अनेकों बार अपना करतब दिखाया है। इसे बेस्ट डेमो अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
Updated on:
10 Feb 2025 12:27 pm
Published on:
10 Feb 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
