5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टंकी का वॅाल्व हुआ खराब, घरों में घुसा पानी, कहीं लबालब तो कहीं पेयजल की किल्लत : Video

एक जहां ओवर फ्लो होने वजह से घरों की खाद्य सामग्री खराब हो गई, वहीं दूसरी तरफ वॉल्व में खराबी की वजह से रिसाली जोन क्षेत्र के सात वार्डों में नलों से पानी नहीं पहुंचा। इससे लोगों को पीने की पानी और चीजों को सुरक्षित रखने की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Bhilai patrika

टंकी का वॅाल्व हुआ खराब, घरों में घुसा पानी, कहीं लबालब तो कहीं पेयजल की किल्लत

भिलाई@Patrika. नगर पालिक निगम भिलाई में पानी को लेकर दो तरह की समस्या सामने आई। एक जहां ओवर फ्लो होने वजह से घरों की खाद्य सामग्री खराब हो गई, वहीं दूसरी तरफ वॉल्व में खराबी की वजह से रिसाली जोन क्षेत्र के सात वार्डों में नलों से पानी नहीं पहुंचा। इससे लोगों को पीने की पानी और चीजों को सुरक्षित रखने की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।

हजारों गैलन पानी तेजी के साथ व्यर्थ बह गया
दरअसल में मंगलवार की सुबह नगर पालिक निगम के रिसाली जोन कार्यालय के समीप स्थित पानी टंकी का वॉल्व खराब हो गया। वॉल्व खराब होती प्रेशर के साथ पानी बहने लगा। जब तक निगम के कर्मचारी मरम्मत के लिए पहुंचते उसके पहले ही हजारों गैलन पानी तेजी के साथ व्यर्थ बह गया। @Patrika.पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर श्याम नगर क्षेत्र के घरों में घुस गया। इससे कई घरों के किचन में रखी खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की चीजें खराब हो गई। ओवर फ्लो के पानी से प्रभावित नाराज लोगों ने महापौर देवेन्द्र यादव और आयुक्त एसके सुंदरानी से कार्रवाई और वॉल्व के मेंटनेंस तक टैंकर की व्यवस्था कर प्रभावित वार्डों में पानी सप्लाई की मांग की है।

जोन कार्यालय परिसर भी लबालब

रिसाली बस्ती पार्षद चुम्मन देशमुख का कहना है कि रिसाली में पिछले दो दिनों से टंकी में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं भर पाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की रात को टंकी में पांच मीटर पानी भरा गया। सुबह वार्डांे में पानी सप्लाई के लिए वॉल्व खोलते ही ग्रिप खराब हो गई। @Patrika. बताया जाता है कि ग्रिप स्लिप होकर भीतर ही अटक गई। इससे टंकी का पानी प्रेशर के साथ बहने लगा। कुछ देर में ही श्याम नगर स्थित जोन कार्यालय परिसर भी लबालब हो गया। पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर घरो में घुस गया। दर्जनभर घरों के किचन, बेडरूम तक गंदा पानी भर गया। इससे खाद्य सामग्री खराब हो गई।

चार में दो टैंकर खराब
बताया जाता है कि रिसाली जोन में पेयजल सप्लाई के लिए चार टैंकर है। इसमें दो टैंकर खराब है। मरम्मत का काम चल रहा है। बाकी के दो टैंकर से रिसाली बस्ती, हिन्द नगर, लक्ष्मी नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई की गई।@Patrika. इसके बाद वार्ड-६१ आशीष नगर क्षेत्र में टैंकर से पानी सप्लाई शुरू हुई है। नेवई भाठा, रुआबांधा, स्टेशन मरोदा, टंकी मरोदा, डुंडेरा और जोरातराई में भी पेयजल की आपूॢत नहीं हो पाई।