2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल संकट वार्डों में तीन दिनों के भीतर टंकी से पाइप लाइन जोड़कर पानी पहुंचाया जाएगा, पढ़ें खबर

पेयजल संकट वाले सिकोला बस्ती, राजीव नगर सहित पांच इलाकों में 100 से 200 एमएम डाया की पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाया जाएगा

2 min read
Google source verification
Durg Nigum

दुर्ग . पेयजल संकट वाले सिकोला बस्ती, राजीव नगर सहित पांच इलाकों में 100 से 200 एमएम डाया की पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाया जाएगा। ज्यादा संकट वाले इलाकों में तीन दिन के भीतर पाइप लाइन बिछाकर ओवर हेड टंकियों से जोड़ दिया जाएगा। अमृत मिशन के तहत इसके लिए प्लान तैयार किया गया है। निगम अफसरों का दावा है कि जल संकट शुरू होने से पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

प्लान की समीक्षा की
महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने जलगृह विभाग के अफसरों व अमृत मिशन के जलप्रदाय योजना का काम करने वाली कंपनी के अफसरों को तलब कर प्लान की समीक्षा की। उन्होंने पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं होने पर ठेका कंपनी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई और पाइप लाइन बिछाने का काम तत्काल शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने तीन दिन के भीतर ज्यादा जल संकट वाले इलाकों में पाइप लाइन बिछाकर ओवर हेड टंकियों से जोडऩे का काम भी शुरू करने के लिए कहा।

पांच इलाकों में पहले बिछेगी पाइप लाइन
महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने बताया कि पहले सबसे ज्यादा संकट वाले 5 इलाके सिकोला, बाबू तालाब, राजीव नगर, गणपति विहार और मीनाक्षी नगर में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके तत्काल बाद इन इलाकों के पाइप लाइन को टंकियों से जोडऩे का काम शुरू किया जाएगा।

निगम क्षेत्र में भागीरथी नल जल योजना की गति भी कमजोर
नगर निगम भागीरथी नलजल योजना के तहत कमजोर तबके के लोगों को घरेलू नल कनेक्शन देने का अभियान चला रहा है। निगम प्रशासन ने पहले यह दावा किया था कि गर्मी के पहले ऐसे परिवार को चिन्हित कर नल कनेक्शन दिया जाएगा। इस अभियान की गति कमजोर है। गर्मी बढऩे लगी है और लोगों से नल कनेक्शन के लिए आवेदन लने का कार्य भी सुस्त गति से चल रहा है। निगम की योजना हर घर में नल कनेक्शन देकर सार्वजनिक नलों को बंद करने की है। इस गर्मी में इस योजना का पूरा होना मुश्किल है। इसी तरह पाइप लाइन विस्तार का काम भी बहुत कमजोर गति से चल रहा है। जिसके कारण डिपारापार गाधी नगर इलाके समेत कई क्षेत्रों में अभी से पानी किल्लत बढ़ गई है।