
CG Fraud: केरल की बारिश में भीगते हुए सात दिनों तक दुर्ग पुलिस ने सर्चिंग की। तब जाकर अंतरराज्यीय फर्जी शेयर ट्रेडिंग गिरोह का भंडाफोड़ कर पाए। केरल के तिरूवनंतपुरम से 4 शातिर आरोपियों को गिरतार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी छत्तीसगढ़ ही नहीं 14 राज्यों में अपना जाल फैला हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एटीएम, पासबुक और कार बरामद किया। पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड लेकर चारों आरोपियों को दुर्ग लाया।
दुर्ग सीएसपी चिराग जैन में पत्रवार्ता में बताया कि सेक्टर-6, सड़क-72, क्वार्टर-3 (डी) ने शिकायत की। उसे वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ की सदस्यता देने ठगों ने कॉल किया और इनवेस्ट करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर फंसाया। 12 मई से 6 जून तक 24 लाख 55 हजार रुपए ठग लिए। इस पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर टीम गठित की गई। 4 अक्टूबर को दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव और साइबर सेल से पांच सदस्यीय टीम को केरल भेजा गया।
केरल में टीम ने लोकल पुलिस की मदद से खोजबीन शुरू की। केरल की पहाडियों में बारिश में भीगते हुए सात दिनों तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। आरोपी श्रीकुमार (37), अनुराज नायक(37), बी जोई (26) और अनुप नाडा (26) को अलग-अलग स्थानों से गिरतार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी शेयर टेड्रिंग में इनवेस्ट कराने पर अधिक लाभ का झांसा देकर ठगी करते थे।
सीएसपी ने बताया कि मामले में साइबर सेल की मदद ली गई। आरोपियों ने जिस बैंक खाते में पैसे मंगाए थे। उसे खंगाला गया। इसके बाद उनका मोबाइल नंबर खोजा। फिर लोकेशन के आधार पर टीम उनके पास पहुंची। पुलिस के हाथ आरोपी अनुराज के गाड़ी का नंबर प्लेट लगा था। उस नंबर के आधार पर केरल के सबसे बड़े मॉल लुरू में पुलिस गई, जहां गाड़ी के आसपास टीम को लगाया। जैसे ही आरोपी अनुराज पहुंचा पुलिस ने उसे गिरतार किया।
दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि शेयर ट्रेडिंग के मामलों को फॉलोअप ले रहे थे। जैसे ही अंतिम लाभ लेने वाले व्यक्ति का पता चला। तत्काल टीम गठित कर रवाना किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों ने छत्तीसगढ़ ही नहीं करीब 14 राज्यों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की है। लोगों से अपील है कि लालच में न आएं व सावधानी बरतें।
टीआई विजय यादव ने बताया कि 4 अक्टूबर को पांच सदस्यीय टीम लेकर रवाना हुए। 10 अक्टूबर तक केरल में रहे। केरल में भाषा की वजह से उन्हें दिक्कतें र्हुइं, लेकिन लोकल पुलिस की मदद ली। वहां की पुलिस ने अच्छा सहयोग किया। हमारी टीम ने भेष बदला। सभी लूंगी पहनकर लोकल पुलिस के साथ चलते थे। केरल में लगातार बारिश हो रही थी। इसके बावजूद भीगते हुए पहाड़ियों में सार्चिंग की। तब जाकर आरोपी तिरूवनंतपुरम से पकड़ में आए।
बी. जोई (26 वर्ष) निवासी बिट्टो भवन, जिला तिरूवनंतपुरम, केरल
अनुप नाडा (26 वर्ष) बीएस भवन, जिला तिरूवनंतपुरम, केरल
श्रीकुमार आचारी (37) निवासी जिला तिरूवनंतपुरम, केरल
अनुराज (37 वर्ष) जिला तिरूवनंतपुरम, केरल
टीआई ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की और पूरे राज्यों में फर्जी शेयर ट्रेडिंग का जाल फैलाया। करीब 14 राज्यों में चपत लगाई। इनके खिलाफ 24 प्रकरण दर्ज हैं। इसमें केरल, महाराष्ट्र, तेलांगना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गोवा, वेस्ट बंगाल, हरियाणा, कर्नाटक व बिहार शामिल है।
Updated on:
15 Oct 2024 12:42 pm
Published on:
15 Oct 2024 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
