
नाम के बाद दुर्ग विवि का लोगो भी बदलेगा, टॉपर्स को मिलेंगे गोल्ड मेडल
भिलाई. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतीक चिन्ह (लोगो) जल्द ही बदलेगा। विवि का नाम बदल गया है पर चिन्ह में अब भी दुर्ग विश्वविद्यालय ही अंकित है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2017-18 में डिप्लोमा को छोड़कर टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजेगा।
कार्यपरिषद की बैठक में हुआ फैसला
यह फैसला कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए। कार्यपरिषद सदस्य दुर्ग विधायक अरुण वोरा, बेमेतरा विधायक अवधेश सिंह चंदेल और गुरुर विधायक भैयाराम सिन्हा शामिल हुए। अध्यक्षता विवि के कुलपति डॉ. शैलेंद्र सराफ ने की। कुलसचिव डॉ. राजेश पांडेय भी मौजूद थे।
शोध केंद्रों की फीस
यूटीडी संचालन पर सहमति प्रदान की गई। यूटीडी को शुरू करने की समयावधि का फैसला नहीं हो सका। विवि के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भविष्य निधि और बीमा का लाभ दिया जाएगा। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। शोध केंद्रों की फीस रविवि की तरह रहेगी।
स्नातकोत्तर के ३ विषयों का परीक्षा परिणाम जारी
स्नातकोत्तर के तीन विषयों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। एमए पूर्व हिंदी परीक्षा में शामिल हुए १९७६ विद्यार्थियों में से १८७६ उत्तीर्ण हुए हैं। ५२ अनुत्तीर्ण हैं। ८ छात्रों को अवांछित सामग्री का उपयोग करने पर परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा परिणाम ९४.९४ फीसदी रहा है।
एमए पूर्व अंग्रेजी में ६४२ विद्यार्थी हुए पास
एमए पूर्व अंग्रेजी की परीक्षा में १०१४ विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से ६४२ को सफलता मिली है। इस परीक्षा में ३७१ विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। इसके अलावा विवि ने एमकॉम पूर्व परीक्षा के नतीजे भी जारी किए हैं, जिसमें ७४१ विद्यार्थी उत्तीर्ण हैं। परीक्षा परिणाम ६९.३२ फीसदी रहा।
Published on:
16 Aug 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
