11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhilai News: शोरूम से पुरानी कार लेकर निकला, तीन-चार बाइकों को रौंदा

Bhilai News: लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला के ठीक बाजू में मौजूद महिंद्रा शोरूम से एक पुरानी कार लेकर युवक निकला। युवक मुकुंद तराने ने दाएं हाथ की ओर कार को टर्न किया। उसने सड़क के किनारे खड़े 3 -4 बाइक को ठोकर मारा। इस दौरान एक व्यक्ति को भी ठोकर लगी। जिसके हाथ से […]

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Feb 25, 2025

Bhilai News: शोरूम से पुरानी कार लेकर निकला, तीन-चार बाइकों को रौंदा

Bhilai News: लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला के ठीक बाजू में मौजूद महिंद्रा शोरूम से एक पुरानी कार लेकर युवक निकला। युवक मुकुंद तराने ने दाएं हाथ की ओर कार को टर्न किया। उसने सड़क के किनारे खड़े 3 -4 बाइक को ठोकर मारा। इस दौरान एक व्यक्ति को भी ठोकर लगी। जिसके हाथ से बच्चा छिटक कर दूर गिरा। चालक ने इसके बाद कार को और बांयी ओर घुमा दिया। जिससे यहां खड़ी एक बाइक को पूरी तरह से कुचल दिया।

ठेले के सामने रहता है लोगों का जमावड़ा

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के करीब सड़क के किनारे लोग ठेला लगा लेते हैं। यहां दिनभर लोगों का चाय पीने के लिए आना लगा रहता है। अस्पताल आने वाले लोग भी यहां कुछ देर रुककर चाय पी लेते हैं। वहीं पर खड़ी बाइक को कार चालक ने ठोका है।

चालक ने आखिरी में महिंद्रा शोरूम के बाउंड्रीवाल के करीब खड़ी बाइक को ठोकर मारा, कार बाइक को रौंदते हुए रुकी। बाइक अगर उसके सामने वाले चक्के में जाकर नहीं फंसती तो कार रुकने वाली भी नहीं थी। यह हादसा देखने वाले हैरान रह गए। वहीं जिनकी बाइक को नुकसान हुआ, वे अलग परेशान थे।

2 साल का बच्चा छिटक कर गिरा

घटना देख लोगों ने तुरंत 112 को डायल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक मुकुंद तराने को साथ लेकर थाना रवाना हो गई। वहीं बच्चे को लेकर माता-पिता परेशान होते रहे। उनको अस्पताल लेकर जाने तक कोई तैयार नहीं हुआ। सभी की नजर उन वाहनों पर थी, जिसे चालक ने ठोकर मारकर नुकसान पहुंचाया था।

घटना में बच्चे के हाथ में चोट लगी है। करीब 2 साल का बच्चा घटना से डर गया। माता-पिता परेशान होकर इधर-उधर दौड़ लगा रहे थे। उनकी कोई सुनने वाला नहीं था। वहीं जिनकी बाइकों को ठोकर मारकर नुकसान पहुंचाया गया था, वे हैरान थे कि इस तरह से कोई गाड़ी लाकर यहां खड़े वाहनों को कैसे ठोकर मार सकता है।