26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने भाई की इस हरकत से परेशान था बड़ा भाई, गुस्से में आकर कर दी हत्या….भाभी ने देखी देवर की लाश

Bhilai Crime News: शराबी छोटे भाई की रोज-रोज की हुज्जत से परेशान बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव पर पत्थर बांधकर उसे डबरी में फेंक दिया।

2 min read
Google source verification
Troubled by the behavior of his drunken younger brother, the elder brother murdered him.

शराबी छोटे भाई की हुज्जत से परेशान बड़े भाई ने कर दी हत्या

भिलाई। CG Crime News: शराबी छोटे भाई की रोज-रोज की हुज्जत से परेशान बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव पर पत्थर बांधकर उसे डबरी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही पर शव को डबरी से बाहर निकाला गया। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। दुर्ग जिले में लगातार हत्या की तीसरी घटना है।

यह भी पढ़े: BSP के इन अधिकारियों को जल्द मिलेगी PRP की राशि, खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे....बस करना होगा यह काम

नेवई टीआई ममता शर्मा अली ने बताया कि 17 सितंबर स्टेशन मरोदा की घटना है। वंदना राजपूत सुबह काम पर गई थी। उसका पति दीपक राजपूत घर पर था। शाम को जब लौटकर अपने कमरे में गई तो देखा देवर सन्नी राजपूत उर्फ नेपाली बिस्तर में मरा पड़ा था। पति दीपक राजपूत को फोन पर जानकारी ली। दीपक ने कहा कि आ रहा हूं। दीपक घर पहुंचा और (Murder News In Bhilai) पत्नी वंदना से बताया कि सन्नी शराब पीकर आ गया और लड़ाई कर लिया। तैश में आकर उसे मार दिया। उसके दाहिने कान के पीछे, गला, कमर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

घटना से घबराकर चली गई मायके

घटना से आहत वंदना अपने पति को छोड़कर मायके चली गई। वहां से घटना की जानकारी पुलिस को दी। इधर दीपक ने शव को छुपाने के लिए (Murder) रणनीति बनाया। शव में पत्थर बांधा और घर के पीछे डबरी में फेंक दिया।

यह भी पढ़े: नाबालिग को बंधक बनाकर रेलवे पुलिस व सोसाइटी सदस्य ने किया दुष्कर्म, मामले का ऐसा हुआ खुलासा

इधर पुलिस घर पहुंची

वंदना ने पुलिस को सूचना दी। दूसरे दिन नेवई पुलिस इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा उसके घर पहुंची। तब कमरे में सन्नी की लाश नहीं थी। पुलिस ने आरोपी दीपक की पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी दीपक की निशानदेही पर शव को डबरी से बहार निकाला। उसके शरीर पर पत्थर बंधा था। शव को डबरी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आरोपी (CG Crime News) दीपक के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

यह भी पढ़े: KBC में पहुंचा जांजगीर का विवेक, खेल के दौरान कह दी ऐसी बात, सुनकर अमिताभ बच्चन ने जमकर लगाए ठहाके