16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: गौठान के नाम पर महिलाओं को मिला धोखा- विजय बघेल

CG Election News: पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल ने पाटन व कुम्हारी में लोगों से जनसंपर्क कर उनका आशीर्वाद मांगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: गौठान के नाम पर महिलाओं को मिला धोखा- विजय बघेल

CG Election 2023: गौठान के नाम पर महिलाओं को मिला धोखा- विजय बघेल

CG Election News: पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल ने पाटन व कुम्हारी में लोगों से जनसंपर्क कर उनका आशीर्वाद मांगा। मंगलवार को बघेल सेक्टर 5 स्थित अपने निवास से जन आशीर्वाद मांगने पाटन के ग्राम धौंराभाठा, परसाही, फेकारी, बोदल, मानिकचौरी, मटंग, सांतरा, धुमा, दरबार-मोखली और सेमरी पहुंचे। वहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रायपुर से आ रही कार से 1 करोड़ रुपए का सोना-चांदी बरामद

बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है। वहीं प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार ने गौठानों के नाम पर केवल गांव की महिलाओं को धोखा दिया है। उनके साथ अन्याय किया है। वहीं कुम्हारी के रामपुर (चोरहा), कुगदा आदर्श नगर, तालाबपार, वार्ड 12 डंगनिया तालाबपार, परसदा, अटल विहार एवं वार्ड क्रमांक 01 में सघन जनसंपर्क करते हुए वार्ड वासियों की समस्याओं को सुना।

यह भी पढ़ें: CG Election News: चुनाव कराने से लेकर मतगणना के परिणाम आने तक मुस्तैदी के साथ करें प्रत्येक कार्य

उन्होंने सरकार बनने पर सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देकर अपना बहुमूल्य मतदान भाजपा के पक्ष में करने का आग्रह किया। इस अवसर पर हर्षा चंद्राकर, रजनी बघेल, रामेश्वरी परगनिया, मेहत्तर वर्मा, खेमलाल साहू, दिव्या कलिहारी, हरिशंकर साहू, पोशु निर्मलकर, पारखत साहू, होरी वर्मा वासु वर्मा, मुकुंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।