
बीएसपी में करंट लगने से ठेका श्रमिक की मौत, एक महीने के अंदर गई 5 वीं जान
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार को एक ठेका रामेश्वर ढीमर (25 वर्ष) की चालू लाइन में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर ठेका श्रमिक को पहले सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।शव को सेक्टर-9 के मारच्यूरी में रख दिया गया है। संयंत्र में मई 2018 में यह चौंथे ठेका श्रमिक की मौत है। इससे ठेका श्रमिकों में आक्रोश है।हर मामले में प्रबंधन की कहीं न कहीं चूक सामने आ रही है।
तब बेल्ट में फसकर हो गए थे टुकड़े
8 मई 2018 को बीएसपी के सिंटर प्लांट-3 में ठेका श्रमिक कमल वर्मा (42 वर्ष) जनरल शिफ्ट में ड्यूटी पर आया था। वह काम कर रहा था कि एसपी-3 के बेल्ट में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस स्विच को बंद कर वह आराम से काम कर रहा था, उसे दूसरे कर्मचारी से शुरू करवा लिया गया। इसके बीत श्रमिक बेल्ट में आ गया और टुकड़े हो गए।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में भट्ठी थाना पुलिस ने एसपी-3 के एचओडी डीजीएम विजय रथ, जगिंद्र सिंह, मुजीब हुसैन, लाटुर सिंह, गणेशराम, चुन्नी लाल, कौशल देवांगन, गुलाब पेठे के खिलाफ धारा २८७ (कर्तव्य के प्रति लापरवाही या उदासीनता बर्तना)व ३०४ ए, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है।
नीचे नेट लगाया ही नहीं और गिरसे चल बसा श्रमिक
9 मई 2018 को बीएसपी के एसएमएस-3 में काम के दौरान ठेका कर्मी जनक सिंह (38 वर्ष) की सुबह करीब 40 फीट ऊपर से गिराने से मौत हो गई थी। इसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन सुरक्षा को दस्तावेजों में ही मजबूत करता रहा।
पुलिस ने किया अपराध दर्ज
इस मामले में भट्ठी थाना पुलिस ने धारा २८७, ३०४ ए, ३४ के तहत अपराधदर्जकिया है।जिसमें बीएसपी के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक राय, जोनल सेफ्टी अधिकारी विवेक गुप्ता, बीएसपी परियोजना अभियंता राम दयाल टेबरे, एचएससीएल के साइड इंचार्ज गोपबंधु दास, एचएससीएल के सेफ्टी ऑफिसर मनोहर राजम, ठेकेदार विनय कुमार, ठेका कंपनी के साइड इंचार्ज जी राजेंद्रन, ठेका कंपनी के सेफ्टी ऑफिसर संजू नायर व राजाराम गुप्ता शमिल हैं।
कपलिंग के बीच में आया पोर्टर
10 मई 2018 को शंटिंग के दौरान कपलिंग में दबने से ठेका श्रमिक इंद्रजीत (२२) की मौत हो गई। इंद्रजीत रात की पाली में पोर्टर के तौर पर काम कर रहा था।नियम से एक पोर्टर जब काम करता है, तब दूसरे को बाहर मौजूद रहना चाहिए। प्लांट के टीएण्डडी विभाग के ब्लास्ट फर्नेस में वे-ब्रिज-2 पर अलग-अलग लेडल को खाली होने के बाद वजन किया जा रहा था।
हो गई थी श्रमिक की मौत
शंटिंग का काम करते समय ही एक लेडल ढलान की ओर आया और दूसरे लेडल के पास खड़े पोर्टर को जद में ले लिया। पहले लेडल के पहियों के नीचे अगर स्टॉपर लगाया गया होता, तो यह घटना नहीं होती। इस दौरान कपलिंग के बीच आने से श्रमिक की मौत हो गई। इस मामले में अभी कुछ अधिकारियों का बयान होना है। इसके बाद अपराध दर्ज किया जाएगा।
Published on:
28 May 2018 02:36 pm
