23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियर- डॉक्टर से तेज निकला 5वीं पास जामताड़ा गैंग, ऐसे ठग लिए लाखों रुपए

Bhilai Cyber crimes: प्रदेश में दिनों-दिन ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं। ऐसे ही मामला भिलाई-दुर्ग जिले से सामने आई हैं जिसमें ऑनलाइन जाल बिछाकर इंजीनियर- डॉक्टर को 5वीं पास गैंग ने ठग लिया।

2 min read
Google source verification
file photo

इंजीनियर- डॉक्टर से तेज निकला 5वीं पास जामताड़ा गैंग, ऐसे ठग लिए लाखों रुपए

Chhattisgarh news: बीरेंद्र शर्मा@ भिलाई। जिले में इंजीनियर, डॉक्टर और शिक्षक ऑन लाइन ठगी के शिकार हो गए। आरोपी पकड़े गए तो पता चला चौथी और पांचवीं पास है। ऐसे और कई उच्च शिक्षित व बीएसपी के अधिकारी तक कम पढ़े लिखे ठगों के चंगुल में फंस कर लाखों के ठगी के शिकार हो गए। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक चार महीने में साइबर क्राइम के करीब ढाई सौ शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज हुई हैं।

पकड़े गए आरोपियों में सबसे शिक्षित 10वीं पास

दुर्ग पुलिस की साइबर टीम जामताड़ा, नवादा और दिल्ली से ठगों को गिरफ्तार कर लाई है। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो चौकाने वाली बात सामने आई। एक (Cyber crimes2023) लाख से करोड़ों रुपए तक की ठगी करने वाले या तो चौथी, पांचवीं या 8 वीं, 10 वीं पास हैं। सभी मोबाइल ऑपरेट करने में दक्ष थे। उन्होंने इस धंधे को ही अपना कॅरियर बना लिया था।

यह भी पढ़े: राजधानी में फोटोग्राफी का क्रेज, सोशल मीडिया ने बढ़ाई डिमांड, बनाएं करियर मिलेगी हाई सैलरी

साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके

साइबर अवेयरनेस की कड़ी में एक्सपर्ट आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि रोज साइबर ठगी के नए-नए तरीके इजाद हो रहे हैं। इसमें सेक्सटार्शन, डिलीवरी ब्वॉय, पैसे दोगुना, सोशल मीडिया पर लाइक करना और गलत वीडियो बनाकर ठगी करना शामिल है। दूसरा हमारे देश में आबादी (Cyber crimes2023) भी ज्यादा है। इसलिए नए-नए लोग मिल रहे हैं। उन्हें नए तरीका से ठग रहे है। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लेते है।

इस समय साइबर फ्राड सबसे ज्यादा हो गया है। यह हर व्यक्ति को प्रभावित कर रहा है। हम साइबर जागरुकता अभियान की सीरीज तैयार कर रहे हैं। साइबर फ्राड से बचने समझाया जा रहा है।

डॉ. अभिषेक पल्लव, एसपी, दुर्ग

एक्सपर्ट व्यू

केस-1 पाटन के तेजेन्द्र कुमार चंद्राकर को ठगों ने टावर लगाने का झांसा दिया। 59 हजार 460 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस की टीम बिहार मोतिहारी से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाई। आरोपी आठवीं-दसवीं तक पढ़े थे।

केस-2 अंजोरा चौकी पुलिस ने नवादा बिहार से आरोपियों को गिरफ्तार किया। इंजीनियर को आरोपियों ने बजाज फायनेंस कंपनी से कम समय (Cyber crimes2023) में लोन दिलाने का झांसा देकर ठगा। इन्हें सोशल मीडिया पर ऐड कर अपने जाल में फंसाया।

केस-3 एक शिक्षक के साथ खरीदी बिक्री की ऑनलाइन साइट से धोखाधड़ी की। ठग ने झांसा दिया कि ऑनलाइन साइट पर कोरियर आया है। उसकी डिलीवरी करा लें। उसके झांसा में आकर 4 लाख 22 हजार 999 रुपए ठगी के शिकार हो गए।

यह भी पढ़े: VIDEO : भ्रष्टाचारी बाबू को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, इस तरह हुआ था काले कारनामों का खुलासा