
काइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लेखापाल से उगाही (Photo Patrika)
CG Fraud: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर उगाही करने वाले तीन शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मोबाइल चोरी और मारपीट के केस में फंसाने की धमकी दी। लेखापाल अधिकारी से 24 हजार रुपए उगाही की। पुलिस ने आरोपी शोहेब खान, भूपेन्द्र सोनी और वेदान्त चौरसिया के खिलाफ कार्रवाई की। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों से 3 हजार रुपए नकद, दो बाइक और तीन मोबाइल जब्त कर लिया है।
भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि नेहरू नगर ईस्ट निवासी लेखापाल दुर्गा प्रसाद नायक (38 वर्ष) को 27 जून को वेदान्त चौरसिया ने फोन किया और कहा क्राइम ब्रांच भिलाई से बोल रहा हूं। किशोर कुमार उर्फ रॉकी एमबीबीएस पकड़ाया है। उसने तुहारे मोबाइल से लेनदेन की बात स्वीकारा है। उसने दुर्गा प्रसाद को इमली तालाब बुलाया। क्राइम ब्रांच का नाम सुनते ही परेशान हो गया। तालाब के पास पहुंचते ही मारा थप्पड़
सीएसपी ने बताया कि जैसे ही दुर्गा इमली तालाब पहुंचा। उसी समय एक व्यक्ति बाइक से पहुंचा और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक थप्पड़ जड़ दिया। इससे दुर्गा डर गया। केस रफा-दफा करने के लिए 24 हजार की मांग की। जब उसने कहा कि पैसे नहीं है, तब वेदान्त चौरसिया बाइक पर बैठाकर उसे च्वाईस सेंटर ले गया। जहां से 24 हजार रुपए निकलवाए और आपस में बांट लिए।
आरोपियों में एक गुंडा बदमाश निकला
सीएसपी ने बताया कथित क्राइम ब्रांच के अधिकारियों में भूपेन्द्र सोनी और वेदान्त की खोजबीन शुरू की। स्मृति नगर चौकी में लगे गुंडा बदमाशों की फोटो में भूपेन्द्र सोनी की पहचान हो गई। पेट्रोलिंग टीम के साथ आरोपी भूपेन्द्र सोनी को बजरंग पारा कोहका उसके निवास से गिरतार कर लिया। उसने अन्य आरोपियों के साथ दुर्गा प्रसाद से रंगदारी करना स्वीकार किया।
Updated on:
03 Jul 2025 12:21 pm
Published on:
03 Jul 2025 12:19 pm
