
पाली. जिले में गर्भवती महिला व एक साल तक के शिशु की मां के मोबाइल फोन पर स्वास्थ्य की किलकारी बजेगी। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए किलकारी वॉयस मैसेज स्कीम को शुरू किया गया है। इस सेवा के तहत गर्भधारण से लेकर शिशु के जन्म के एक साल तक मोबाइल पर हैल्थ अलर्ट वॉयस मैसेज भेजा जाएगा। सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया कि योजना को प्रदेश के 10 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में शुुरू किया गया है, जिसमें पाली भी शामिल है। इस सेवा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।
18 माह में 72 वॉयस मैसेज
सीएमएचओ डॉ. शेखावत ने बताया कि स्कीम के तहत पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में दर्ज लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर गर्भकाल के चौथे माह से प्रत्येक सप्ताह एक वॉयस मैसेज व शिशु की आयु के एक वर्ष होने तक यह मैसेज भेजा जाएगा। इस सेवा के तहत गर्भकाल के चौथे माह से 18 महीनों तक स्वास्थ्य संबंधी कुल 72 वॉयस मैसेज लाभार्थियों को उसके प्रसव कॉल (एएनसी), प्रसव प्रसवोत्तर (पीएनसी), परिवार कल्याण तथा षिषु के पूर्ण टीकाकरण किए जाने तक प्राप्त होंगे।
दुबारा भेजा जाएगा मैसेज
लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर यह सभी मैसेज 0124 330999 नंबर से प्राप्त होंगे। यदि लाभार्थी द्वारा प्रथम वॉयस मैसेज कॉल रिसीव नहीं किया जाता है तो उसी दिन तीन अन्य मैसेज दोबारा से भिजवाए जाएंगे। मैसेज फिर भी लाभार्थी द्वारा नहीं सुनता है तो आगामी दिवस के हिसाब से 9 मैसेज भेजे जाएंगे।
Published on:
05 Mar 2017 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
