30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये गलती बहु और ससुर को पड़ी भारी, दोनों की आंगन में मिली लाश, गांव में छाया मातम

Major accident amid rain in Bhilai: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी रुक-रूककर बारिश हो रही है। इस बीच दुर्ग में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल बहु और उसके ससुर करेंट (Breaking News) की चपेट में आ गए।

2 min read
Google source verification
durg_breaking_news.jpg

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी रुक-रूककर बारिश हो रही है। इस बीच दुर्ग में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल बहु और उसके ससुर करेंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही एक ही घर में दो लोगों की मौत से (Breaking News) परिवार में कोहराम मच गया हैं। यह पूरा मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा का है।

यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा भारी! बिहार के युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर न्यूड फोटो किया वायरल....गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग में पिछले 24 घंटे से रूक-रूककर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से भींगे घर में अचानक से करंट दौड़ गया। इसी बीच तार में कपडा सुखाने के दौरान ही महिला करेंट की चपेट में आ गई। बहु को करेंट लगते देख ससुर आनन-फानन में उसे बचाने तार से अलग करने की कोशिश कर रहे थे। जिससे वो भी करेंट की चपेट में आ गए। इस घटना में (Accident In Bhilai) मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बता दें कि मृतका बहु का नाम मंजू सोनकर और ससुर शेखर सोनकर है।

पति ने देखी दोनों की लाश

Bigg Breaking News: काम पर गया पति जब घर लौटा तो उसने आंगन में अपनी पत्नी और पिता की लाश पड़ी देखी। इस मंजर को देख वो भी हक्का-बक्का रह गया। इस घटना की जानकारी उसने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं इस हादसे से दो मासूम के सर से मां का हाथ उठ गया।

यह भी पढ़े: दोस्त-दोस्त ना रहा! चंद पैसों के लिए कर दी हत्या, पहले साथ में पी शराब फिर...मामले का ऐसा हुआ पर्दाफाश