
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी रुक-रूककर बारिश हो रही है। इस बीच दुर्ग में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल बहु और उसके ससुर करेंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही एक ही घर में दो लोगों की मौत से (Breaking News) परिवार में कोहराम मच गया हैं। यह पूरा मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग में पिछले 24 घंटे से रूक-रूककर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से भींगे घर में अचानक से करंट दौड़ गया। इसी बीच तार में कपडा सुखाने के दौरान ही महिला करेंट की चपेट में आ गई। बहु को करेंट लगते देख ससुर आनन-फानन में उसे बचाने तार से अलग करने की कोशिश कर रहे थे। जिससे वो भी करेंट की चपेट में आ गए। इस घटना में (Accident In Bhilai) मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बता दें कि मृतका बहु का नाम मंजू सोनकर और ससुर शेखर सोनकर है।
पति ने देखी दोनों की लाश
Bigg Breaking News: काम पर गया पति जब घर लौटा तो उसने आंगन में अपनी पत्नी और पिता की लाश पड़ी देखी। इस मंजर को देख वो भी हक्का-बक्का रह गया। इस घटना की जानकारी उसने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं इस हादसे से दो मासूम के सर से मां का हाथ उठ गया।
Published on:
19 Mar 2024 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
