
Chhattisgarh News: भिलाई के मोहन नगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर में खड़ी कार में अचानकर आग लग गई। देखते ही देखते वह जलने लगी। आग की लपटें उठने लगी। मौके पर अग्निशमन दल पहुंचा। आग को बुझाया, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई।
एसडीआरएफ के कमांडेन्ट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5.15 बजे की घटना होगी। जवाहर नगर के मुकेश सिंह व मंजित सिंह ने सूचना दी। तत्काल अग्निशमन टीम को रवाना किया। सुबह 5.25 बजे टीम पहुंच गई। एक एक्सयूवी कार जल रही थी। टीम बुझाने लगी, लेकिन कार जल गई थी। टीम के पहुंचने से आस-पास आग को फैलने से रोका गया। शरारती (Fire In Bhilai) तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। अग्निशमन दल के नगर सैनिक अवतार सिंह, हीरामन और धर्मेन्द्र ने आग बुझाई।
Published on:
05 Feb 2024 07:23 pm
