Fire News: भिलाई के बिजली कॉलोनी सब स्टेशन में रखे ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार की शाम आग लग गई। धमाकों की आवाज और धुएं का गुबार 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। मौके पर पहुंची नगर सेवा विभाग की अग्निशमन टीम ने 2 फॉम टेंडर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। बड़ा हादसा टल गया।
कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे बिजली कॉलोनी 33/11 केवी ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर तत्काल फॉम टेंडर की दो गाड़ियों को भेजा गया। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि पुराने ट्रांसफॉर्मर रखे थे। साथ ही हजारों की संख्या में पड़े पुराने मीटर भी जल कर खाक हो गया। आग कैसे लगी, भिलाई तीन पुलिस मामले में जांच कर रही है।
बड़ा हादसा टला
बिजली कॉलोनी 33/11 केवी सब स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर भिलाई तीन डिपो है। वहां हजारों ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हैं। यदि आग बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन अग्निशमन दल ने समय रहते आग बुझा लिया गया। कुछ दिन पहले रायपुर बिजली कंपनी के डिपो में आग लगी थी। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।