सेलुद में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के Former Chief Minister Bhupesh Baghel पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घायल पत्रिका के अभिकर्ता व संवाददाता किशन हिरवानी से मिलने निजी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घायल से चर्चा की और चिकित्सक से पत्रकार के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। सेलुद से जामगांव आर जाने के मार्ग बजरंग चौक के अखबार के ऑफिस में कार्य कर रहे किशन हिरवानी पर बुधवार को दोपहर दो हमलावर दफ्तर में घुस कर बैट से हमला किए। इससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है।
जांच करने पहुंची पुलिस
पूर्व सीएम के रवाना होते ही, घटना स्थल पर उतई पुलिस की टीम जांच करने पहुंची। घायल के दफ्तर पुलिस बुधवार को भी पहुची थी और सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। इसके बाद कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। अब तक सारे आरोपी पुलिस गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इस वजह से हमला करने की वजह भी साफ नहीं हुई है। daylight incident दिन दहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों में भी दहशत है।