CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में मोहन नगर दुर्ग थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉबे आवास में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में ढाई साल के खुशांत दास मानिकपुर की जान चली गई। वह घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान तेज रतार ई-रिक्शा ने उसे कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा चालक बेतरतीब गति से चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे के प्राइवेट पार्ट से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ई-रिक्शा चालक अजय विश्वकर्मा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस हादसे को लेकर आक्रश का माहौल है। लोगों ने कॉलोनी में तेज रतार वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
Published on:
15 Jun 2025 03:18 pm