
CG News: न्यू खुर्सीपार वार्ड-47 निवासी वाणिज्य कर विभाग के चपरासी निजामी सिंह मंडावी की स्कूटर चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि निजामी सिंह 13 अप्रेल को स्कूटर-सीजी 07 बीएच 3852 से ड्यूटी गए।
उसकी तबीयत खराब होने से घर आ रहे थे। तेलहानाला के पास पहुंचे तो उसे चक्कर आ गया। उन्होंने अपनी स्कूटर को सड़क किनारे खड़ी किया और साइड में बेहोशी के हालत में लेट गए। जब उन्हें होश आया तो स्कूटर मौके से चोरी हो गई थी।
Updated on:
17 Apr 2025 12:22 pm
Published on:
17 Apr 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
