26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

CG Accident: थाना उतई क्षेत्र के पउवारा रोड स्थित बोरीगारका मोड़ पर मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाईवा (सीजी-07-बीएच-4196) ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे 58 वर्षीय महिला गिरजा बाई देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। उनका सिर वाहन के चक्के के नीचे आकर कुचल […]

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Nov 27, 2025

Accident in Janjgir champa

कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत (Photo Patrika)

CG Accident: थाना उतई क्षेत्र के पउवारा रोड स्थित बोरीगारका मोड़ पर मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाईवा (सीजी-07-बीएच-4196) ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे 58 वर्षीय महिला गिरजा बाई देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। उनका सिर वाहन के चक्के के नीचे आकर कुचल गया।

पुलिस के अनुसार, राजनांदगांव तुलसीपुर निवासी भागवत देवांगन (58 वर्ष) अपनी पत्नी गिरजा बाई को बाइक पर बैठाकर एक शादी समारोह (साहू पैलेस बोरीडीह, पउवारा) में शामिल होने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे हाइवा ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में पति भागवत देवांगन को शारीरिक चोट नहीं आई, लेकिन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उतई टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।