
आधी रात गर्लफ्रेंड से बात करने पर मना किया तो, भाई को मार दी ब्लेड
भिलाई@Patrika. बड़े भाई ने आधी रात को छोटे भाई के लड़की से मोबाइल पर बात करने से मना किया। छोटे भाई को यह नागवार लगा और उसने बड़ा भाई पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल बड़े भाई बीरसिंग जांगड़े को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए। उसके गले में गंभीर घाव हो गया।
रात में वह मोबाइल पर किसी लडकी से बात कर रहा था
@Patrika. बीर सिंग की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने उसके छोटे भाई नरेश जांगडे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। घटना गुरुवार की रात 11.45 बजे की है। पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार सडक 52 क्वाटर 10 बी में बीर जांगडे अपने माता पिता समेत परविार के साथ रहता है। वह रोजी मजदूरी करता है। उसका छोटा भाई नरेश जांगडे भी साथ में रहता है। रात में वह मोबाइल पर किसी लडकी से बात कर रहा था। बीर ने उसे बात करने से मना किया। जब वह नहीं माना तो उसका मोबाइल अपने हाथ में ले लिया। इससे नरेश में आग बबूला हो गया। उसने जेब से ब्लेड निकाला और बड़े भाई पर चला दिया।
Published on:
22 Dec 2018 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
