
भिलाई. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू के जनवरी सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। वहीं एसटी, एससी श्रेणी के विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा दी है। साइंस कॉलेज, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. एसके राजपूत एवं इग्नू अध्ययन केन्द्र के मुख्य समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि 2018 सत्र में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है। डॉ. कश्यप ने बताया कि एससी एवं एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश लेते समय प्रवेश शुल्क ऑनलाइन इग्नू को जमा करना होगा, लेकिन समय बाद इग्नू कार्यालय द्वारा विद्यार्थी को प्रवेश शुल्क वापस कर दिया जाएगा। इस प्रकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी किसी भी पाठ्यक्रम में बिना किसी शुल्क के अध्ययन कर सकेंगे।
कीजिए एमएसडब्ल्यू और एमए के सभी कोर्स
दुर्ग अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. जीएस ठाकुर एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि साइंस कालेज दुर्ग स्थित केन्द्र में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, ग्रामीण विकास, इतिहास आदि विषयों में एमए की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में एम.कॉम कर सकते हैं। एमएसडब्ल्यू और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियोइम्फोमेटिक्स जैसे पाठ्यक्रम भी प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट, डिप्लोमा इन हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन, डिप्लोमा इन अर्लिचाइल्ड, पर्यावरण एवं मानव अधिकार में सर्टिफिकेट जैसे अल्प अवधि के पाठ्यक्रम भी मौजूद है।
एमबीए और एमसीए भी मौजूद
इनके अलावा मास्टर ऑफ लाईब्रेरी साइंस, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) और बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में भी प्रवेश जारी है। इग्नू में प्रवेश परीक्षा ओपन मैट के माध्यम से एमबीए और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही बीएड में भी प्रवेश लिया जा सकता है। इसकी सूचना पृथक से दी जाएगी। इग्नू की अधिकृत वेबसाइट में विस्तृत जानकारियां उपलब्ध है। दुर्ग एवं आसपास के अंचल के विद्यार्थी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए साइंस कालेज दुर्ग स्थित अध्ययन केन्द्र से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।
Published on:
21 Jan 2018 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
