
देशभर के टॉपर्स की पहली पसंद बनी IIT भिलाई, जोसा ने जारी किया सीटों का आवंटन
भिलाई. आइआइटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के तहत पहले राउंड का सीट आवंटन जारी हो गया है। आइआइटी भिलाई की सभी 120 सीटें पहले ही राउंड में आवंटित हो गई हैं। यही नहीं 6 अतिरिक्त सुपर न्यूमेरी सीटों पर छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा यानि कुल 126 सीटें। इस साल भी शीर्ष रैंक वाले विद्यार्थियों ने आइआइटी भिलाई को तवज्जो दी है।
देश के अन्य आइआइटी के ओपनिंग रैंक के बराबर भिलाई
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए हम आइआइटी गोवा, जम्मू और तिरुपति की ओपनिंग रैंक के बराबर में हैं। ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉर्रिटी (जोसा) ने बुधवार को आवंटन जारी किया है, जिसमें आइआइटी भिलाई की स्थिति नया संस्थान होने के बावजूद बेहतर है। आइआइटी प्रबंधन का कहना है कि अभी शेष काउंसलिंग राउंड के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में और परिवर्तन आएगा।
अब जाना होगा रिपोर्टिंग सेंटर
जिन विद्यार्थियों ने अपनी च्वॉइस लॉक कर दी है अब वे सीट अलॉटमेंट लेटर लेकर रिपोर्ट सेंटर पर जाएंगे। यहां दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। जोसा ने आईआईटी में दाखिले के लिए १६ रिपोर्ट सेंटर बनाए है। विद्यार्थी सबसे नजदीकी रिपोर्ट सेंटर का चुनाव कर सकते हैं।
विद्यार्थियों ने दिखाया बेहतर रूझान
प्रदेश के विद्यार्थी इस साल भी आईआईटी भुवनेश्वर, खडग़पुर, इंदौर में रिपोर्ट करने जाएंगे। आइआइटी भिलाई को रिपोर्ट सेंटर का दर्जा अगले साल तक मिलने की उम्मीद है। आइआइटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. रजत मूना ने बताया कि तीनों ब्रांच की सभी सीटें काउंसलिंग के पहले ही राउंड में अलॉट हो गई हैं। अन्य राउंड में हमारी रैंक में और भी सुधार होगा। विद्यार्थियों ने बेहतर रुझान दिखाया है।
२० सीट कोटे के तहत निर्धारित
सीट अलॉटमेंट के मुताबिक आइआइटी भिलाई में छात्राओं के लिए ही २० सीट कोटे के तहत निर्धारित हैं। हालांकि वह सामान्य श्रेणी से भी प्रवेश ले सकती हैं। पिछले दो साल में करीब २२ छात्राएं हमारे संस्थान में अध्ययनरत हैं। सुपर न्यूमेरी सीटों की वजह से इस साल यह आंकड़ा और बढ़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश की कई छात्राएं आइआइटी भिलाई को प्राथमिकता देंगे।
इस तरह अलॉट हुईं सीटें
कंप्यूटर साइंस - फीमेल ओनली - ७
जनरल नेचुरल - ३५
इलेक्ट्रिकल-फीमेल ओनली - ६
जनरल नेचुरल - ३५
मैकेनिकल
फीमेल ओनली - ७
जनरल नेचुरल - ३६
Published on:
29 Jun 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
