27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल में कितने बदल से गए हैं अपने अमित साना,भिलाई लौटे तो याद आया सिविक सेंटर, स्कूल और गोलगप्पे

मित पिछले कुछ दिनों से भिलाई में है, वे यहां सिटी एंथम में अपनी आवाज देने के लिए पहुंचे हैं।

2 min read
Google source verification
amit sana bhilai

amit sana

भिलाई . आज से १३ साल पहले का वह सीन याद कीजिए। जब आप अपने भिलाई के सिंगर अमित साना को टीवी पर देखकर कैसे गदगद हो उठते थे। इंडियन आइडल के मंच पर अमित की गायकी आपके कानों में गजब की मिठास घोला करती थी। इंडियन आइडल सीजन-1 को टेलिकास्ट हुए १३ साल बीत चुके हैं। भले ही इस सीजन के विनर अभिजीत सावंत रहे हो, लेकिन शो के रनर अप रहे अमित साना ने भी अपनी गायकी के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता है। जब और अब के अमित में काफी बदलाव हो चुका है, लेकिन उनका स्वीट लुक और गजब की आवाज अब भी बरकरार है। अमित पिछले कुछ दिनों से भिलाई में है, वे यहां सिटी एंथम में अपनी आवाज देने के लिए पहुंचे हैं। शनिवार को पत्रिका से बातचीत में उन्होंने अपने कॅरियर और स्ट्रगल के साथ-साथ भिलाई से प्यार भी साझा किया।

अमित के बारे में जो आपको जानना चाहिए -
- मार्च 2005 में 'इंडियन आइडल सीजन 1Ó का फिनाले हुआ था।
- अमित सना शो के रनर अप रहे थे।
- इसके बाद से ही वें टीवी से दूर है, लेकिन लाइव कॉन्सर्ट के जरिए उनकी पॉपुलारिटी अब भी बनी हुई है।
- वे साल भर में 40-50 स्टेज शोज करते हैं।
- 2012 में उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर मनीषा से शादी की।

आज भी याद है भिलाई के गोलगप्पे
अमित ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि भिलाई में बिताया हर पल उनके लिए बेहद कीमती है। दोस्तों के साथ सिविक सेंटर की चाय, मौज-मस्ती, गोलगप्पे का स्वाद आज भी बहुत याद आता है। हालांकि इतने बरस में अपने शहर ने काफी तरक्की की है। शहर का नक्शा बदल गया है। शॉपिंग मॉल से लेकर मल्टीप्लेक्स तक सबकुछ जैसे बड़े शहर का फील देते हैं। अमित ने अपनी कॅरियर लाइव का जिक्र करते हुए बताया कि वे खुद को एक पॉप सिंगर के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। इसके लिए जीतोड़ मेहनत भी जारी है। कुछ अपकमिंग फिल्मों में गाने व संगीत भी दे रहे हैं।

भिलाई बना रहा है एंथम
भिलाई जल्द ही एक और रिकार्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है। स्टील के उत्पादन में विभिन्न रिकार्ड दर्ज करने के बाद अब, भिलाई देश का पहला शहर बनने का खिताब अपने नाम दर्ज करने जा रहा है, जो खुद का एंथम बनाना शुरू किया है। यह पहला शहर होगा, जो राष्ट्र गीत की तरह पांच मिनट के इस शार्टफिल्म में शहर के हर विधाओं की हस्तियों को इसमें दिखाएगा। कोलकाता से पहुंची टीम ने इस एंथम की शूटिंग मैत्रीबाग में गुरुवार से शुरू की है। इस एंथम में भिलाई इस्पात संयंत्र व भिलाई से जुड़े ऐसे होनहार दिखाया जाएगा, जिन्होंने शहर के नाम पर चार चांद लगा दिया। उनको ठीक वैसे ही दिखाया जाएगा, जैसे मिले सुर मेरा तुम्हारा में सितारों को दिखाया गया था।

अमित के अलावा ये भी देंगे आवाज
इंडियन आइडल में बेहतर परफार्मेंस देने की वजह से अमित साना, पामेला जैन, तीजन बाई, प्रभंजय चतुर्वेदी, अवनिंद्र शिवलेकर इस एंथम में अपनी आवाज दे रहे हैं। बीएसपी सीईओ भी भिलाई की शान पर गुनगुनाते नजर आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि मई २०१८ तक इसे लांच कर दिया जाएगा।