12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत, कांग्रेस पर यह कहकर बोला बड़ा हमला

मिशन 2019 के लिए हुआ भाजपा महिला मोर्चा का प्रशिक्षण कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Amit shah

गाजियाबाद। शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का रविवार को समापन समारोह है। इस समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने के लिए गाजियाबाद पहुंचे।

यह भी पढ़ें-इस अनोखी शादी के दीवाने हुए लोग, जब गांव में पहुंची दुल्हन तो उमड़ पड़ा हुजूम-देखें वीडियो

यूपी गेट, मोहननगर चौराहा, नंदग्राम चौराहे पर अलग-अलग कई जगह स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा अमित शाह गाजियाबाद पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियां भी उनके काफिले के पीछे-पीछे चल रही थीं। जिससे काफी लंबा काफिला सड़क पर दिखाई देने लगा। जगह-जगह कार के शीशे से बाहर निकले कार्यकर्ताओं का अमित शाह ने अभिवादन किया। वहीं उनके गाजियाबाद आगमन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा चाक चौबंद और कड़ी व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें-पोस्‍ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेकर कैसे कर सकते हैं हर महीने अच्‍छी कमाई, जानें इस खबर में

इस दौरान सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के अलावा अमित शाह के कट्टर समर्थक उनके स्वागत की तैयारी में जुटे रहे। वे यूपी गेट से लेकर गाजियाबाद तक करीब आधा दर्जन जगहों पर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया। यह आयोजन मुख्य रूप से 2019 की चुनाव की तैयारी को लेकर किया गया, क्योंकि इस दौरान तमाम जगह से भाजपा के महिला मोर्चे की महिलाएं मौजूद रहीं। गाजियाबाद में महिला मोर्चा को मजबूत किए जाने के उद्देश्य से इस आयोजन को रखा गया था।

यह भी देखें-मौत से पहले का आखिरी वीडियो

बता दें कि यह आयोजन पिछले तीन दिनों से यहां चल रहा था। रविवार को समापन के दौरान खुद अमित शाह ने आकर 2019 के चुनाव में महिला मोर्चा की अहम भूमिका होने की बात कही। अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक जो कार्य किए हैं वह जनहित के लिए ही किए गए हैं और बहुत सारे ऐसे काम हैं जो पिछले सालों में कांग्रेस नहीं करा पाई। उनका सही प्रारूप भारतीय जनता पार्टी ने दिया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग