10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Indian Railway: भिलाई में बंद होनेे वाली है टिकट दलालों की दुकान! नए नियम से आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Indian Railway: भिलाई से कई प्रमुख ट्रेनों के आने और ठहराव होने से यहां टिकट दलालों की भी दुकान सजती है। ऐसे में अब नए नियम से दुकानों में ताला लगना तय है..

रेलवे स्टेशन में टिकट (Photo - Patrika )
रेलवे स्टेशन में टिकट (Photo - Patrika )

Indian Railway: ब्लैक में टिकट बेचने वाले दलालों पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय रेलवे नया नियम लागू करने जा रहा है। इसके लिए तत्काल टिकट बुक करने के नियम में संशोधन किया गया है। इधर इसकी खबर मिलते ही भिलाई के टिकट दलालों में खलबली मच गई। रेलवे 1 जुलाई से आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर केवल आधार सत्यापित उपयोगकर्ता ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इससे टिकट बुकिंग के लिए निष्पक्षता और पारदर्शिता आएगी। साथ ही जो यात्री आईआरसीटीसी ऐप का उपयोग करते हैं, उनको अपने प्रोफाइल आधार नंबर के साथ जोड़ना जरूरी होगा। जिससे टिकट बुकिंग के समय सत्यापन किया जा सके।

Indian Railway: टिकट बुक करते समय मोबाइल पर आएगा ओटीपी

यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से जब किसी यात्री का तत्काल टिकट बुकिंग किया जाएगा, तो उस दौरान यात्री के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिससे उसके सत्यापन की आवश्यकता होगी। इससे ब्लैक में टिकट बेचने वाले दलाल एक साथ अधिक संख्या में टिकट नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन अभी कहां है? मिनटों में ऐसे चेक करें लाइव स्टेटस और पूरी जानकारी! शुरू हुई ऑनलाइन सेवा

एजेंटों के लिए बनाया नियम

रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुक करने के लिए नए नियम लागू किए जा रहे है। यह नियम 15 जुलाई से लागू हो जाएगा। इसमें एसी व नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग विंडो के 30 मिनट पहले तक कोई भी एजेंट टिकट बुकिंग नहीं कर पाएगा। एसी क्लास के लिए, यह प्रतिबंध सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक रहेगी। साथ ही गैर-एसी क्लास के लिए, सुबह 11 बजे से 11. 30 बजे तक लागू होगा। इस दौरान एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन, पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य हो जाएगा।