
JOB Alert: देशसेवा के लिए सुनहरा मौका, आईटीबीपी में 285 पदों पर भर्ती
भिलाई. फोर्स में जाकर देशसेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए फिर एक सुनहरा मौका है। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने हाल ही में कांस्टेबल (कम्युनिकेशन) की 285 पोस्ट पर भर्ती निकाली है। जिसमें दसवीं और आईटीआई डिप्लोमाधारी युवा आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवदेन 27 तक
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी युवाओं को फोर्स में जाने काफी मदद कर रही है। ऑनलाइन आवेदन भरने से लेकर परीक्षा की तैयारी सब कुछ फ्री में करा रही है।
बस युवाओं को उनके 38 बटालियन के खरोरा या राजनांदगांव जिले के छुरिया कैंप में जाकर उनकी मदद लेनी होगी। बटालियन के कमान अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने करीब 7 कैंप में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है ताकि युवा अपना बेहतर कॅरियर चुन सकें।
285 पोस्ट पर होगी भर्ती
आईटीबीपी में कांस्टेबल पद के लिए 285 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें से 185 पद पुरुष और 33 महिला के लिए आरक्षित है। इसमें उम्मीदवारों को दसवीं पास होने के साथ ही आईटीआई से कम्युनिकेशन में डिप्लोमाधारी होना भी अनिवार्य है। भर्ती में शामिल होने अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता के साथ ही लिखित परीक्षा भी देनी होगी। जिसकी तैयारी के लिए दो से तीन महीने का समय मिलेगा।
यहां चार महीने से तैयारी
कुछ महीने पहले निकली विभिन्न फोर्स में 55 हजार पदों की वैकेंसी निकली थी। इसकी भर्ती की परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी युवाओं को चार महीने से फ्री कोचिंग दे रही है। 38 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रदीप नेगी ने बताया कि बटालियन के खरोरा, छुरिया, आंबागढ़-चौकी, बोरटोला,बाघनदी और चिलहटी के कैंप ऑपरेशन बेस में ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें उनके अधिकारी एकेडमिक और फिजिकल दोनों ही ट्रेनिंग देते हैं और साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी किया जाता है, ताकि वे फिट रहें।
दूसरे युवाओं के लिए आदर्श
38 बटालियन के कमान अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों सभी कैंप में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने किताबें भी उपलब्ध कराई। साथ ही वे उनसे मिलकर तैयारी का भी जायजा लेते हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि किसी माओवादी क्षेत्र के युवा फोर्स की भर्ती परीक्षा में सफल हो ताकि वे अपने गांव में दूसरे युवाओं के लिए आदर्श बनें।
भर्ती परीक्षा में यह हैं मापदंड
पुरुष वर्ग
1600 मीटर दौड़- 7 मिनट 30 सेकेंड
लांग जंप- 11.7 फीट ( तीन मौका)
हाई जंप- साढ़े तीन फीट( तीन मौका)
महिला वर्ग
8 सौ मीटर दौड़- 4 मिनट 45 सेकंड
लॉन्ग जंप- 9 फीट- (तीन मौका)
हाई जंप- 3 फीट( तीन मौका)
लिखित परीक्षा- 100 अंक ( सामान्य को 35 एवं आरक्षित वर्ग को 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य)
हिन्दी, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, (दसवीं तक का कोर्स शामिल)
Published on:
24 Nov 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
