8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Breaking : राइस मिल का दरवाजा गिरने से मासूम की मौत, गांव में मातम

समीपस्थ ग्राम भटगांव में शनिवार को राइस मिल के दरवाजे का सीमेंट पिल्लर गिरने से एक स्कूली बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Bhilai patrika

राइस मिल का दरवाजा गिरने से मासूम की मौत, गांव में मातम

भिलाई. समीपस्थ ग्राम भटगांव में शनिवार को राइस मिल के दरवाजे का सीमेंट पिल्लर गिरने से एक स्कूली बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना से समीप खेल रहे आधा दर्जन बच्चे बाल-बाल बचे। इस दुर्घटना के बाद जहां गांव में मातम का माहौल है वहीं ग्रामीणों में राइस मिल संचालक के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जेवरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।

लोहे का दरवाजा खंभा मासूम के ऊपर गिर गया

जानकारी के अनुसार ग्राम भटगांव में ब्रम्ह्देव ताम्रकार का राइस मिल है। मिल के चारों ओर कटीली तार का घेरा एवं मुख्य दरवाजे पर सीमेंट पोल के सहारे लोहे का भारी भरकम गेट लगा हुआ है। समीप ही स्थित शासकीय स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे घरों में खाना खाकर वहां पर रोज खेलते है। आजभी कक्षा दूसरी की छात्रा रुपाली निषाद (8 साल) पिता राजेश निषाद अपने भाई और अन्य सहेलियों के साथ मिल के दरवाजे के समीप खेल रही थी, तभी भारी भरकम लोहे का दरवाजा खंभा सहित रुपाली के ऊपर गिर गया। इससे उनका सिर बुरी तरह कुचल गया। उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना होते ही वहां पर खेल रहे अन्य बच्चे डर के भाग गए। दुर्घटना के दौरान दरवाजा गिरने पर जोर की आवाज आई। आवाज सुनकर आस-पास काम कर रहे लोग वहां दौड़े। तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था।

मिल के मजदूर दुर्घटना के बाद भाग गए
दुर्घटना के बाद बच्चे रोते हुए गांव की ओर दौड़े और गली में खड़े प्रेमू देशमुख को सबसे पहले जानकारी दी। वह भागते हुए सीधे घटनास्थल पहुंचा, तब-तक बच्ची की सांस थम गई थी। वहीं गांव की एक महिला खेत से काम कर घर लौट रही थी तभी उसने दरवाजा गिरने एवं जोरदार आवाज सुनने की जानकारी गांव वालों को दी। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद मिल के भीतर काम रहे मजदूर भाग खड़े हुए।

मिल मालिक के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग
ग्रामीणों ने मिल मालिक को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अपराध कायम करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि मिल मालिक की लापरवाही एवं भारी भरकम लोहे के दरवाजे को सिंगल पिल्लर के सहारे खड़ा किया गया था। इसी तरह पिल्लर खड़ा करने के लिए जमीन के भीतर मात्र एक फीट ही गहरा किया गया था। कम गहराई और कमजोर पिल्लर के कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। ग्रामीणों ने मिल संचालक ब्रम्ह्देव एवं उनके पुत्र वेदमूर्ति ताम्रकार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने की मागं की है।