
Bhilai News: छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सर्वसम्मति चुना गया। सहीराम जाखड़ यथावत सचिव पद पर कार्य करते रहेंगे। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर गोपाल खंडेलवाल तथा उपाध्यक्ष पद पर डॉ अरुण श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक राम वाटिका रायपुर हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ राज्य में स्विमिंग खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। सांसद अग्रवाल को मनोनीत करने छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन सचिव सहीराम जाखड़ ने किया। जिसे सभी ने स्वीकार किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में स्विमिंग खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर जिलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल तैयार करके वहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा। भिलाई खेलों की राजधानी है वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्विमिंग खेल को गति देने के लिए जो भी सहायता या जरूरत होगी प्रयास किया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
