
अब मार्कशीट में लिखा होगा, एमबीए की किस फील्ड में स्पेशलाइज हैं आप
दुर्ग। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने एमबीए छात्रों को बड़ी राहत दी है। पहले तक एमबीए के बाद भी उनकी मार्कशीट या डिग्री में स्पेशिलाइजेशन के बारे में जिक्र नहीं होता था। इससे कंपनियों के इंटरव्यू और जॉब के समय छात्रों को दिक्कतें होती थी। अब सीएसवीटीयू द्वारा समस्या को दूर कर लिया गया है।
विवि प्रशासन अब एमबीए की मार्कशीट और डिग्री में साफ तौर पर स्पेशिलाइजेशन का उल्लेख भी करेगा। सीएसवीटीयू की स्थापना के वक्त से ही एमबीए की मार्कशीट में स्पेशिलाइजेशन नहीं लिखा होता था। हाल ही में विवि को कई विद्यार्थियों की शिकायतें मिली, जिसमें उन्होंने बताया कि नौकरियों के इंटरव्यू के दौरान उन्हें एचआर ने सिर्फ इसलिए रिजेक्ट किया, क्योंकि जिस पोस्ट के लिए आवेदन किया था, उसके हिसाब से उनका स्पेशिलाइजेशन मार्कशीट या डिग्री में नहीं लिखा था।
नया कोर्स कंटेंट आएगा
सीएसवीटीयू प्रशासन ने बताया कि जल्द ही एमबीए कोर्स के सिलेबस को रिवाइज किया जाएगा। हाल के वर्षों में इंडस्ट्रीज ने बड़े बदलाव किए हैं, जिससे विद्यार्थियों को अप-टू-डेट रखने यह फैसला लिया गया है। इसके लिए जल्द ही बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक होगी। इसके लिए विवि इंडस्ट्रीज के एचआर सहित तमाम फील्ड के एक्सपर्ट को बुलाकर उनकी राय भी लेगा।
एकाएक बढ़ा रुझान
प्रदेश में एमबीए के लिए चुनिंदा कॉलेज ही हैं। बीते वर्षों में एमबीए को लेकर विद्यार्थियों का रुझान एकाएक बढ़ गया है। इसकी वजह से कॉलेजों ने भी अपनी सीटें बढ़ाई। साल 2020 में जहां एमबीए की 969 सीटें थीं, वह 2021 में बढ़ कर 1155 हो गईं। इसी तरह इस साल 1320 सीटें थीं।
Published on:
19 Oct 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
