
भिलाई का ऋषभ बना JEE मेंस स्टेट टॉपर, ऑल इंडिया में मिली 392 रैंक, थॉमस व एैरन भी सूची में
भिलाई. जेइइ मेंस के नतीजे सोमवार को घोषित हो गए। एक बार फिर भिलाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भिलाई के ऋषभ भटनागर स्टेट टॉपर बने हैं। एनटीए ने बेबसाइट पर प्रदेशवार टॉपर्स की सूची जारी की है, जिसमें ऋषभ का नाम भी शामिल हैं। देशभर से 11 लाख विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें अपने ऋषभ ने एनटीए स्कोर 99.97 पाया है। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 392 मिली है।
ऋषभ के पिता डॉ. रुचिर भटनागर सेक्टर-9 अस्पताल में डॉक्टर हैं, वहीं मां प्रीति भटनागर बीएसपी डीजीएम मेडिकल परचेज के पद पर कार्यरत हैं। एनटीए ने जनवरी और अप्रेल में जेइइ के पेपर-1 और 2 की परीक्षा ली थी, जिसमें ऋषभ ने पेपर-1 में बाजी मारी। एनटीए ने विकल्प दिया था कि विद्यार्थी दोनों में से कोई भी एक पेपर में शामिल हो सकता है। नतीजे जारी होने के बाद ऋषभ ने बताया कि उन्हें सीएस में इंजीनियरिंग करनी है। यह तीनों केसीएस एजुकेट भिलाई के विद्यार्थी हैं।
दूसरी और तीसरी रैंक भी भिलाई से
इस साल प्रदेश से टॉप-3 रैंकर्स भिलाई ने ही दिए हैं। तालपुरी इलाके में रहने वाले थॉमस जैकब को एआइआर 480 मिली है, जबकि परसेंटाइल 99.695 हैं। वहीं तीसरे पायदान पर भिलाई से ही एैरन जैरी निनान को 599 ऑल इंडिया मिली है। इस परीक्षा में ट्विनसिटी के 2 हजार सहित प्रदेश से करीब 6 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। एनटीए ने जानकारी दी है कि किसी भी प्रकार के टाई से बचने के लिए परसेंटाइल दशमलव के 7 अंकों तक गिना जाएगा।
यहां मिलेगा एडमिशन
जेइइ मेंस से एनआइटी, एसएफटीआइ और सीएफटीआइ संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियर कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। इसके अलावा कई राज्यों के इंस्टीट्यूट्स जेइइ मेन के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन लेते हैं। छत्तीसगढ़ में भी जेइइ स्कोर को प्रवेश के लिए पात्रता दी जाती है। जेइइ के बाद एडवंास में उत्तीर्ण होने पर आइआइटी में प्रवेश मिलता है।
जेईई एडवांस के लिए 3 मई से होंगे आवेदन
जेईई एडवांस के लिए तीन मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है। 20 मई से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई एडवांस कराने की जिम्मेदारी इस बार आइआइटी रूड़की की है। 27 मई को देशभर में एक साथ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। भिलाई-दुर्ग से सिर्फ वे विद्यार्थी ही एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे, जिन्होंने जेइइ मेंस परीक्षा क्वालिफाई की होगी।
Published on:
30 Apr 2019 10:33 am
